38 साल के बाद कैट बार एसोसिएशन सभागार पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री, सभी वकीलों से पूछी उनकी समस्याएं
Patna - आज कैट बार एसोसिएशन सभागार नियोजन भवन में विधि एवं न्याय मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुन राम मेघवाल जी का स्वागत किय गया। टी एन ठाकुर जी सीनियर स्टैंडिंग काउन्सल और उनकी टीम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। मंत्री मेघवाल का स्वागत करते हुए श्री टी एन ठाकुर ने पटना कैट के इतिहास में पहली बार1987मे कैट बनने के बाद केंद्रीय विधि व न्याय मंत्री श्री मेघवाल जी ।यहां आये।
कार्यक्रम में डा.के.एन सिंह,एएसजी, विधि प्रकोष्ठ विंध्याचल राय प्रदेश संयोजक विधि प्रकोष्ठ, सर्वदेव सिंह कैट में बिहार सरकार के रिटेनर कैट बार केएस के बरीयार आदि ने शाल पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। श्री टी एन ठाकुर ने अशोक स्तंभ प्रतिक चिन्ह व अंग वस्त्र से स्वागत किया।
मंत्री मेघवाल जी ने अधिवक्ता मित्रों को बारी बारी से उनकी समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री जी द्वारा भारत सरकार के अधिवक्ताओं के फीस बढ़ोतरी और कैट पटना बेंच में एक बेंच का और मांग किया गया। इस पर विधि मंत्री ने कहा आपके सुझाव को हमने नोट कर लिया है और इस पर त्वरित क्रियान्वयन किया जाएगा।