जदयू से निकाले जाएंगे केसी त्यागी, CM नीतीश अपने सबसे खास के खिलाफ करेंगे सबसे बड़ी कार्रवाई !
सूत्रों का कहना है कि जदयू का शीर्ष नेतृत्व केसी त्यागी के बयान से नाराज है. ऐसे में उनके खिलाफ अनुसाशन की तलवार चल सकती है.
KC Tyagi : जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी से निकल सकते हैं. जेडीयू सूत्रों के अनुसार पार्टी नेतृत्व उनके एक बयान से नाराज बताया जा रहा है. त्यागी ने आईपीएल से बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के मामले में कहा था कि खेल और राजनीति को मिलाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों से भारतीय समाज आक्रोशित है, लेकिन खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिए. मुस्तफिजुर को IPL में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए.
दरअसल, बांग्लादेश में हिंदुओं पर क्रूर अत्याचार और उनकी हत्याओं के बाद भारत में इसका तीखा विरोध हुआ था. इसके बाद फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर की ओर से खरीदे गए बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम से हटाने की मांग होने लगी. बीसीसीआई ने भी इसे लेकर सख्त रुख दिखाया जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर से हटा दिया गया.
त्यागी ने क्या कहा था?
त्यागी ने कहा था कि खेल का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप में, खासकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ, स्थिति तनावपूर्ण है. पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद का दोषी है और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई घटनाओं से भारतीय समाज आक्रोशित है. इसका खेल भावना पर असर पड़ता है. त्यागी ने कहा कि बीसीसीआई का फैसला शायद इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखकर लिया गया होगा. लेकिन व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि राजनीति को खेलों पर ज्यादा हावी नहीं होना चाहिए. जब बांग्लादेश ने हिंदू क्रिकेटर लिट्टन दास को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तो हमें इस पर पुनर्विचार करना चाहिए.
जदयू नाराज !
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू का शीर्ष नेतृत्व केसी त्यागी के बयान से नाराज है. ऐसे में उनके खिलाफ अनुसाशन की तलवार चल सकती है. इसमें उन्हें नोटिस जारी किया जा सकता है. या फिर उन्हें पार्टी विरोधी राय प्रकट करने के कारण जदयू से निकाले जाने का फरमान भी जारी हो सकता है.