BPSC : 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने के मामले में पटना हाईकोर्ट में फिर नहीं हुई सुनवाई, ये है कारण, 13 दिसम्बर को हुई थी परीक्षा

13 दिसम्बर 2024 को बिहार के सभी जिलों में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा में अनियमितता के आरोपों को लेकर पटना हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हुआ. इसके पहले भी सुनवाई टल चुकी है.

Patna High Court on BPSC
Patna High Court on BPSC- फोटो : news4nation



BPSC : पटना हाईकोर्ट में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू कुमार  व अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर शुक्रवार को समयभाव के कारण सुनवाई नहीं हो पायी। जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल इन मामलों पर सुनवाई कर रहे है। इन मामलों पर अब अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।  


गौरतलब है कि  इससे पूर्व 16 जनवरी, 2025 को जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल ने इन्हीं मुद्दों पर पप्पू कुमार व अन्य द्वारा याचिका पर सुनवाई की। उन्होंने 30 जनवरी,2025 तक राज्य सरकार व बीपीएससी को जवाब देने का निर्देश दिया। साथ ही ये भी स्पष्ट किया था कि इस रिट याचिका के परिणाम पर ही  बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का  रिजल्ट निर्भर करेगा। 


क्या है मामला

13 दिसम्बर 2024 को बिहार के सभी जिलों में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. उस दिन पटना के बापू सभागार में हुई परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगे थे. इसके बाद पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई. पटना केंद्र की परीक्षा 4 जनवरी 2025 को कराने का निर्णय लिया गया. लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बड़ा आन्दोलन शुरू कर दिया. इस दौरान पटना में पुलिस से कई बार आंदोलनरत अभ्यर्थियों की झपड़ भी हुई. 


राहुल गांधी ने की मुलाकात

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे. वहीं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी परीक्षा में अनियमितता होने का दावा किया. दूसरी ओर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं. इन सबके बीच पटना हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है. अब अगले सप्ताह इस मामले में कोर्ट की अहम सुनवाई पर नजरें टिक गई हैं. 


Editor's Picks