Ara truck accident: आरा में बड़ा हादसा टला! बालू लोड ट्रक पेड़ से टकराया, चालक आधे घंटे तक फंसा रहा

Ara truck accident: भोजपुर के आरा में कोईलवर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बालू लोड ट्रक पेड़ से टकरा गया। इस दौरान चालक आधे घंटे तक फंसा रहा।

Ara truck accident
आरा में पेड़ से टकराया ट्रक - फोटो : news4nation

Ara truck accident: भोजपुर आरा में कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड पर कोईलवर अस्पताल के समीप बुधवार (28 जनवरी 2026) की सुबह 10 बजे बालू लोड करने जा रहे एक ट्रक ने सड़क किनारे लगे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक छपरा की ओर से आ रही थी। हादसा इतना भीषण था कि चालक ड्राइवर सीट पर करीब आधे घंटे तक फंसा रहा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। 

सूचना मिलते ही कोईलवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के गेट की खिड़की के रास्ते चालक को बाहर निकाला गया।चालक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो मोतिहारी जिले के रामगढ़वा का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक नशे की हालत में था। हालांकि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर थाना ले गई। घटना के बाद कुछ देर तक स्टेशन रोड और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा