NSMCH में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस; देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान हुआ परिसर

NSMCH के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत गरिमामय ढंग से मनाया गया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कृष्ण मुरारी की उपस्थिति में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) हरिहर दीक्षित ने तिरंगा फहराया और सलामी दी।

Patna - : बिहटा स्थित प्रमुख चिकित्सा संस्थान, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NSMCH) में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत गरिमामय और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक (MD) श्री कृष्ण मुरारी की विशेष उपस्थिति रही, जहाँ तिरंगे की आन-बान और शान को नमन किया गया। 

शानदार ध्वजारोहण और सांस्कृतिक छटा

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि और संस्थान के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरिहर दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। तिरंगे को सलामी देने के बाद राष्ट्रगान की गूँज ने पूरे परिसर में देशभक्ति का संचार कर दिया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीतों, नृत्य और मर्मस्पर्शी नाटकों के माध्यम से छात्रों ने भारतीय संविधान के गौरव और अमर शहीदों की शहादत को याद किया, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावविभोर कर दिया। 

बिहार-झारखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का विस्तार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कृष्ण मुरारी ने नेताजी ग्रुप की विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि आज नेताजी ग्रुप के शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थान बिहार से लेकर झारखंड तक विस्तारित होकर सेवा का नया मानक स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। 

छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना

संस्थान के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरिहर दीक्षित ने अपने संबोधन में कॉलेज की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट साझा की। उन्होंने विगत एक वर्ष के दौरान मेडिकल छात्रों द्वारा शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक (Co-curricular) गतिविधियों में हासिल की गई उत्कृष्ट उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को भविष्य का जिम्मेदार चिकित्सक बनने और देश के 'विज़न' के अनुरूप नवाचार एवं सेवा भाव के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति

इस भव्य समारोह में संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष (HODs), वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा क्षेत्र की कई गणमान्य हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया और इसी के साथ यह गौरवशाली समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।