बि्हार बार काउंसिल चुनाव में महिला वकीलों के लिए एक तिहाई आरक्षण, सीनियर अधिवक्ताओं ने फैसले का किया स्वागत

बार काउंसिल में महिलाओं को 33% आरक्षण के SC के फैसले का योगेश चंद्र वर्मा ने किया स्वागत। राज्य के सभी 129 वकील संघों में भी इसे लागू करने की उठाई मांग।

patna - पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और बिहार बार काउंसिल के सदस्य योगेश चन्द्र वर्मा ने काउंसिल चुनाव में महिला वकीलों के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने सम्बंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य के तमाम 129 एसोसिएशन के चुनाव में भी महिला वकीलों के लिए सीट आरक्षित किया जाना चाहिए।वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा से सभी राज्यों के बार काउंसिल के साथ ही तमाम अधिवक्ता संघों के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।