जुलूस की आड़ में मौत का सामान! मुंगेर से मंगाए कट्टे और कारतूस, पटना पुलिस ने फायरिंग से पहले ही बिगाड़ा तस्करों का खेल

चादरपोशी जुलूस के दौरान हर्ष फायरिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है। 'ऑपरेशन जखीरा' के तहत पुलिस ने तीन युवकों को दो देशी कट्टे और छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मुंगेर से हथियार लाकर सप्लाई करने की बात कबूल की है।

Patna - पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। चादरपोशी जुलूस के दौरान अवैध हथियारों का प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग करने की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने 'ऑपरेशन जखीरा' के तहत गिरफ्तार किया है। इनके पास से देशी कट्टा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

जुलूस में 'ऑपरेशन जखीरा' का एक्शन 

पटना पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खाजेकलां थाना क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए जुलूस में शामिल मो. छोटू को पकड़ा, जिसकी तलाशी लेने पर एक जिंदा कारतूस मिला।

छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद 

गिरफ्तार मो. छोटू की निशानदेही पर उसके घर छापेमारी की गई, जहाँ से एक देशी कट्टा और तीन अन्य कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उसने जुलूस से फरार हुए अपने दो साथियों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने लोदी कटरा इलाके में दबिश देकर मो. शरीक और मो. सद्दाम को भी धर दबोचा। इनके पास से भी एक देशी कट्टा और कारतूस मिले। कुल मिलाकर पुलिस ने 2 देशी कट्टे, 6 जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

मुंगेर से जुड़ा है सप्लाई चेन

 पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ये हथियार मुंगेर से लाकर सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क और सप्लाई चेन को खंगाल रही है ताकि हथियार तस्करी के इस गिरोह की जड़ तक पहुँचा जा सके। फिलहाल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Report - anil kumar