Bihar Budget : विधानसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट तो बरसे सीएम नीतीश...इ तो भाग गए इसलिए इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा

Bihar Budget : राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया. सीएम नीतीश ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार में विभिन्न क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ और उसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में बड़ा बदलाव हुआ. हालाँकि इस दौरान विपक्ष की नारेबाजी जारी रही और बाद में विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया. इस पर सीएम नीतीश ने तंज कसते हुए कहा कि इ तो भाग गए, इसलिए कि इ लोग को कुछ समझ आ रहा है, चुनौआ में कुछ नहीं मिलेगा .
बिहार विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "पहले समाज में बहुत विवाद होता था, हिंदू-मुस्लिम के बीच बहुत लड़ाई होती थी, पढ़ाई, बिजली की स्थिति बहुत खराब थी। पहले इलाज का इंतजाम नहीं था....जब हम लोग आए हमने इन सब पर काम किया। अब राज्य में डर एवं भय का वातावरण नहीं है।
इसके पहले विधानसभा में तेजस्वी को देखकर सीएम नीतीश ने उन्हें बच्चा बोलकर कहा कि आप लोग कुछ नहीं जानते हैं. शाम के बाद कोई घर से नहीं निकलता था. सीएम नीतीश ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के पहले न तो बिहर में सड़कें थीं और ना ही विकास का कोई अन्य काम हुआ था. यहाँ तक कि हिंदू-मुस्लिम झगड़ा भी खूब होता था. इसलिए सीएम बनने के बाद सबसे पहले कब्रिस्तान की घेराबंदी का काम कराया.
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विधानसभा में जोरदार तंज कसा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश सदन में मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके लिए एक ही लाइन कहेंगे - सबकुछ जाए भांड़ में, अपन कुर्सी के जुगाड़ में. राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि 2005 के पहले कोई सीएम पीएम के पैर पर नहीं गिरता था. कोई सीएम गिरगिराता तो पटना युनिवर्सिटी को सेंट्रल युनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाता.