Bihar Political News : परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, अगुवानी सुलतानगंज पुल के निर्माण सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

Bihar Political News : परबत्ता के जदयू विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान परबत्ता विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दे एवं महत्वाकांक्षी पुल परियोजनाओं को लेकर चर्चा की.....पढ़िए आगे

Bihar Political News : परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, अगुवानी सुलतानगंज पुल के निर्माण सहित कई मुद्दों पर की चर्चा
सीएम से मिले विधायक - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने स्पष्ट रूप से बताया कि यह मुलाकात परबत्ता विधानसभा के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दे एवं महत्वाकांक्षी पुल परियोजनाओं को लेकर थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने इन सभी मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए विभागीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

विधायक ने मुख्यमंत्री का ध्यान अगुवानी सुलतानगंज पुल परियोजना की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि साल 2014 से ही यह पुल निर्माणाधीन है। यह एक बार नहीं बल्कि तीन बार गिर चुका है। पुल के टूटे हुए भाग यानी अवशेष को अब तक निर्माण कंपनी के द्वारा हटाया नहीं जा सका है। जिससे गंगा में कई जलीय जीवों के अलावा डॉल्फिन संरक्षण की हानि हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि यह आपकी ड्रीम प्रोजेक्ट है और वर्षों से यह कार्य अधर में लटका है। पुल निर्माण पूरा नहीं होने के चलते खतरनाक नाव फेरी सेवा आज भी संचालित हो रही है जिससे बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लाखों कांवरियों को परेशानी हो रही है।

ज्ञात हो की बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड एवं पथ निर्माण विभाग के द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2024 को परियोजना कार्य के लिए 15 करोड़ 3 लाख72हजार का प्राकलन बनाकर प्रशासनिक अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है। इसके अलावा विधायक ने गोगरी प्रखंड के रामपुर गांव से भूरिया कटघरा आश्रम टोला जाने वाली मार्ग पर भूरिया के पास ध्वस्त हुए पुलिया के निर्माण कार्य को स्वीकृति देने का मांग रखा। गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण 2018 में हुआ था एवं 2019 में यह पुल बह गया था। पुल टूटने के 6 सालों के बाद भी उक्त पुल का निर्माण कार्य नहीं हो सका। विधायक ने कहा कि उक्त पुल निर्माण का प्राक्कलन तैयार है। परंतु विभागीय अनदेखी के चलते यह कार्य अधर में लटका है। जिसके चलते आम जनता को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। यहां तक की स्थानीय लोगों को कई बार दुर्घटना तक का शिकार होना पड़ रहा है। तमाम मुद्दों पर विधायक ने मुख्यमंत्री से खुलकर बात की और मुख्यमंत्री ने विधायक डॉ संजीव को जल्द शुरू कराने आश्वासन दिया। विधायक ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

Editor's Picks