Patna School Closed: पटना में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, पटना डीएम का बड़ा आदेश, ये किए तो जाएंगे जेल

Patna School Closed: पटना डीएम ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि कल यानी 14 नवंबर को सभी निजी और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं नियम को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

All schools and colleges remain closed - फोटो : social media

Patna School Closed: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसको लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन ने मतगणना के दिन सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। पटना जिलाधिकारी और निर्वाचन पदाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

एएन कॉलेज बना मतगणना केंद्र

मतगणना का मुख्य केंद्र पटना का एएन कॉलेज बनाया गया है। प्रशासन का कहना है कि मतगणना के दौरान किसी भी तरह की परेशानी या भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। साथ ही, मतगणना केंद्रों के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।

डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

राज्य के डीजीपी विनय कुमार ने मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मतगणना के दौरान या उसके बाद किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा। डीजीपी ने यह भी कहा कि हिंसा, तोड़फोड़ या उकसावे की किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बिहार पुलिस ने मतगणना के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र की निगरानी CCTV कैमरों से की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

BNS की धाराओं से होगी कार्रवाई 

डीजीपी ने बताया कि मुख्यालय से सभी जिलों के एसपी को निर्देश भेज दिए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। मतगणना केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ जुटने पर कार्रवाई की जाएगी, और अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर BNS की कड़ी धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी।