Bihar road construction - बिहार के इन दो जिलों में तीन बाइपास रोड निर्माण को मिली केंद्र की मंजूरी, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
Bihar road construction - बिहार के दो जिलों में तीन बाइपास सड़क का निर्माण किया जाएगा। जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है। इन बाइपास के निर्माण से लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी

PATNA - बिहार में कई जिलों में सड़क मार्ग को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है। उत्तर बिहार के साथ दक्षिण बिहार में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। वहीं दक्षिण बिहार के दो प्रमुख जिले औरंगाबाद और रोहतास में अब तीन नए बाइपास बनाने को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो लेन वाले बाइपास के बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और सफर भी आसान होगा। हालांकि इसके निर्माण के लिए अभी जमीन अधिग्रहण का काम पूरा नहीं हो सका है।
रोहतास के नासरीगंज और दावथ में बनेगा बाइपास
रोहतास के दावथ और नासरीगंज समेत औरंगाबाद के दाउदनगर में पेव्ड सोल्डर समेत दो लेन का बाइपास का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लंबाई करीब 5.54 किलोमीटर होगी। इनके निर्माण से भोजपुर-डुमरांव-दाउदनगर एनएच 120 पर भी लोगों को गाड़ियों से चलने में सहूलियत होगी।
2027 में पूरा होगा निर्माण
इन सभी बाइपास के निर्माण का उद्देश्य दावथ, नासरीगंज और दाउदनगर में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करना है. लोगों को इन बाइपास के बनने से काफी सहूलियत मिलेगी. शहरों के बाहर से वाहनों का आना-जाना बाइपास होकर हो सकेगा। तीनों बाइपास प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को 2027 में होने का लक्ष्य रखा गया है