बिहटा में बालू माफिया का 'किलर' ट्रक, बाइक सवार को रौंदने के बाद DSP को कुचलने की कोशिश, बाल-बाल बचे अफसर

पटना के बिहटा में बालू माफिया का दुस्साहस! बाइक सवार को कुचलकर भाग रहे ट्रक ड्राइवर ने DSP की गाड़ी पर चढ़ाया ट्रक। बाल-बाल बचे दानापुर DSP-2, ट्रक चालक गिरफ्तार।

Patna - पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में बालू लदे एक बेकाबू ट्रक ने दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा की सरकारी गाड़ी को रौंदने की कोशिश की। घटना उस वक्त हुई जब DSP की गाड़ी बिहटा की ओर आ रही थी। ट्रक ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस जानलेवा हमले में DSP अमरेंद्र कुमार झा बाल-बाल बच गए। 

बाइक सवार को रौंदकर भाग रहा था ट्रक

जानकारी के अनुसार, बिहटा रेलवे ओवरब्रिज पर इसी बालू लदे ट्रक ने पहले एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया था। युवक को रौंदने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर तेजी से भागने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही DSP की गाड़ी में उसने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रक ड्राइवर को दबोच लिया। 

3 घंटे तक ट्रक में फंसी रही DSP की गाड़ी, लगा लंबा जाम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के 3 घंटे बाद भी DSP की सरकारी गाड़ी ट्रक के नीचे फंसी रही। इस मंजर को देखने के लिए सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस क्रेन की मदद से गाड़ी को निकालने के प्रयास में जुटी रही, जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। 

नो-एंट्री में ट्रक का प्रवेश: "10 लाख का चक्कर"

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नो-एंट्री जोन होने के बावजूद बालू लदे ट्रक धड़ल्ले से कैसे चल रहे हैं? स्थानीय निवासी विकास कुमार के अनुसार, यह पूरा मामला अवैध वसूली और '10 लाख रुपए के खेल' से जुड़ा है, जिसे बचाने के चक्कर में माफिया किसी की भी जान लेने पर उतारू हैं। 

पुलिसिया कार्रवाई और जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। दानापुर और बिहटा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि भारी वाहनों की नो-एंट्री के बावजूद यह ट्रक ओवरब्रिज पर कैसे पहुंचा और इस अवैध परिवहन के पीछे किन लोगों का हाथ है।