अपराधियों का खुला तांडव: पटनासिटी में युवक पर सरेआम चली गोली, पुलिस की नाक के नीचे वारदात कर हमलावर फरार
पटनासिटी में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने की पुलिसिया कोशिशों के बीच गोलीबारी का एक ताज़ा मामला सामने आया है। आलमगंज थाना क्षेत्र में एक युवक को निशाना बनाकर जानलेवा हमला किया गया है।
Patna - पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बेखौफ होकर एक युवक पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी देते हुए आलमगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि दादरमंडी निवासी उवैश कुमार को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। पीड़ित के अनुसार, खाजेकलां के रहने वाले एक युवक ने उस पर फायरिंग की। हालांकि, गनीमत यह रही कि गोली युवक को छूते हुए निकल गई, जिससे उसकी जान बच गई।
घायल युवक का NMCH में उपचार जारी
वारदात के तुरंत बाद घायल उवैश कुमार को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन उसका उपचार लगातार जारी है। अस्पताल परिसर में पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है।
हमलावर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होगा।
जांच के घेरे में हमले की मंशा
पुलिस फिलहाल इस मामले की हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। हमलावर की मंशा क्या थी और उवैश के साथ उसका क्या विवाद था, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही घटना के पीछे के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रिपोर्ट - रजनीश