चनपटिया टेक्सटाइल हब को बूस्टर डोज: निवेश की शर्त हटी, रियायती ऋण मिलेगा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

बिहार सरकार ने चनपटिया स्टार्टअप जोन परिसर मेंटेक्सटाइल/वस्त्र उद्योगसे जुड़ी 58 इकाइयों को बड़ी राहत दी है। इन इकाइयों को विशेष परिस्थिति मानते हुए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन (वस्त्र एवं चर्म) नीति, 2022 के कु

Patna - उद्योग विभाग द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक-161, दिनांक 10.01.2025 के माध्यम से, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2016 (यथा संशोधित) की कंडिका 2.4 (छ) के अंतर्गत वित्तीय प्रोत्साहन हेतु न्यूनतम निवेश की शर्त में ढील दी गई है।

25 लाख रुपये की सीमा समाप्त

पहले वित्तीय प्रोत्साहन के लिए न्यूनतम 25 लाख रुपयेके निवेश की शर्त थी, जिसे अब इन 58 इकाइयों के लिए समाप्त कर दिया गया है।

रियायती ऋण सुविधा

बिहार राज्य साख एवं विनियोग निगम लिमिटेड (BICICO) के माध्यम से इन इकाइयों को सहायता प्रदान की जाएगी। उन्हें 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की रियायती दर पर तीन वर्षों के लिएअल्पावधि ऋण (Short Term Loan) उपलब्ध कराया जाएगा।

नीति का उद्देश्य:

यह कदम प्रवासी श्रमिकों द्वारा स्थापित इन स्टार्टअप इकाइयों को बढ़ावा देने और उन्हें वित्तीय संकट से उबारने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधि सुनिश्चित हो सके।