पटना सिटी में सरेआम 'कत्लेआम': तंग गली में घेरकर चापड़ से उतारा मौत के घाट, खून से लाल हुई सड़क

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरानंद शाह गली के मोड़ पर घात लगाए हमलावरों ने 18 वर्षीय बिट्टू कुमार को घेर लिया और चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इस दुस्साहसिक हमले में बिट्टू का दोस्त राकेश कुमार भी लहूलुहान हो गया।

Patna  - पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत हीरानंद शाह गली में सोमवार दोपहर अपराधियों ने 18 वर्षीय बिट्टू कुमार की चापड़ मारकर हत्या कर दी। इस हमले में उसका साथी राकेश भी जख्मी हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

घर से निकले थे दोस्त, गली के मोड़ पर मिला काल

पटना सिटी के हीरानंद शाह गली का रहने वाला 18 वर्षीय बिट्टू कुमार अपने दोस्त राकेश कुमार के साथ सोमवार दोपहर घर से निकला था। दोनों शहीद भगत सिंह चौक की ओर जा रहे थे। अभी वे गली के मोड़ तक ही पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया।

चापड़ से ताबड़तोड़ हमला और चीख-पुकार

अपराधियों ने पहले दोनों के साथ मारपीट शुरू की और फिर अचानक धारदार हथियार (चापड़) से बिट्टू पर हमला कर दिया। बिट्टू के शरीर पर कई वार किए गए, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। जब राकेश ने उसे बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तंग गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गईं सांसें

चीख-पुकार सुनकर परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को उपचार के लिए श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल लाया गया। हालांकि, अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद बिट्टू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी राकेश का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है, जिसकी स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है।

दो थानों की पुलिस मौके पर, छानबीन तेज

हत्या की सूचना मिलते ही चौक और खाजेकलां थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है। अस्पताल पहुंचकर भी पुलिस ने घायल राकेश का बयान लेने की कोशिश की है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

पुरानी रंजिश या तात्कालिक विवाद?

शुरुआती जांच में मामला आपसी विवाद का लग रहा है, लेकिन पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचने से बच रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावर कौन थे और क्या बिट्टू की उनसे पहले से कोई दुश्मनी थी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

परिजनों में कोहराम, इलाके में तनाव

बिट्टू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। जवान बेटे का शव देख माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से हीरानंद शाह गली और आसपास के इलाकों में लोगों के बीच डर और आक्रोश का माहौल है।

Report * Rajnish