हिजाब कांड - सिविल सर्जन का बड़ा बयान, निर्धारित तिथि तक नुसरत प्रवीण ने नहीं किया जॉइन

पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बावजूद नुसरत प्रवीण ने अब तक जॉइन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पूर्व में तिथि बढ़ाई जा चुकी थी, इसलिए अब जॉइनिंग की संभावना कम है।

Patna -पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया है कि बहुचर्चित मामले में नुसरत प्रवीण ने दी गई समय सीमा के भीतर अपना पदभार ग्रहण (जॉइनिंग) नहीं किया है। उन्होंने संकेत दिए कि अब जॉइनिंग की संभावना बहुत कम हो गई है। 

समय सीमा समाप्त, अब जॉइनिंग की उम्मीद नहीं

डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि आज जॉइनिंग की आखिरी तारीख थी, लेकिन नुसरत प्रवीण कार्यालय नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा, "अब हमें नहीं लगता कि विभाग द्वारा और तिथि बढ़ाई जाएगी। विभाग ने पहले ही पर्याप्त समय दिया था, जो अब समाप्त हो चुका है।" 

63 डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएँ

सिविल सर्जन ने जिले में डॉक्टरों की नियुक्ति पर अपडेट देते हुए कहा कि अब तक लगभग 63 डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक जॉइन कर लिया है। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि बड़ी संख्या में चिकित्सक अपनी जिम्मेदारियां संभालने के लिए आगे आए हैं। 

अब गेंद स्वास्थ्य विभाग के पाले में

जॉइनिंग की भविष्य की संभावनाओं पर डॉ. सिंह ने स्पष्ट किया कि अब यह मामला उनके स्तर का नहीं रहा। उन्होंने कहा, "अगर नुसरत प्रवीण को अब भी जॉइन करना है, तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग को आवेदन देना होगा और ठोस कारण बताना होगा कि वे अब तक क्यों नहीं आईं। इसके बाद विभाग जो विशेष निर्देश देगा, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।" 

क्या बढ़ेगी तिथि?

जब उनसे पूछा गया कि क्या पहले भी ऐसी तिथियां बढ़ी हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया कि विशेष परिस्थितियों में विभाग निर्देश जारी करता है। हालांकि, वर्तमान स्थिति को देखते हुए उन्होंने साफ किया कि बिना मुख्यालय के हस्तक्षेप के अब स्थानीय स्तर पर कुछ भी संभव नहीं है।