Nayay yatra- काजल मंडल सहित हत्या-दुष्कर्म की शिकार बेटियों के लिए अशोक महतो की धनुषवंशी धानुक एकता मंच का राजभवन मार्च कल
Nayay yatra - बिहार में बेटियों के साथ बढ़ रही हत्या दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में धनुषवंशी धानुक एकता मंच की न्याय यात्रा अब पटना पहुंचनेवाली है। जहां कल धानुक नेता सुदेश महतो के नेतृत्व में यह यात्रा राजभवन मार्च करेगी।

Patna -बिहार की बेटियों पर डाये जा रहे जुल्म के खिलाफ काजल मंडल, कोमल पासवान, स्नेहा कुशवाहा, बिहार पुलिस में सेवा रहते स्नेहा मंडल सहित तमाम यौन हिंसा-बलात्कार-हत्या के मामलों में न्याय के लिए लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने के लिए पूर्णिया के महीखंड, रुपौली से न्याय यात्रा 2 अप्रैल 2025 से जारी हुई. इस यात्रा का आयोजक धनुषवंशी धानुक एकता मंच एवं सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) है. विभिन्न शहरों और कस्बों से होते हुए सभाओं को संबोधित करते हुए यह यात्रा पटना के करीब पहुंच गई है. 11 अप्रैल 2025 को पटना के गर्दनीबाग पहुंचकर राजभवन तक यह यात्रा पहुंचेगी.
अपराधियों से दोस्ती निभा रही सरकार
सरदार अशोक महतो व कुमारी अनीता ने कहा कि बिहार के सीमांचल का क्षेत्र हो या उत्तर बिहार की या फिर मगच और बाहाबाद हर क्षेत्र में मनुवादी सामंती उत्पीड़न चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तो बहुत ही वीभत्स हत्या की घटना से आप लोग अवगत होंगे, जिसमें मृतक महिला के पैर में दर्जनों कील ठोका हुआ था. होली के समय औरंगाबाद में मनबडू सामंती अपराधियों ने कोमल पासवान की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी थी. सरकार संवेदनहीन हो गई है. अपराधियों के साथ सत्ता में बैठे लोग दोस्ती निभा रहे हैं.
एनडीए की सरकार में अपराधी बेखौफ
गौतम कुमार प्रीतम व रामदास धनुषवंशी ने कहा एनडीए की सरकार में अपराधी बेखौफ है जब यह न्याय पात्रा महिलाओं पर हो रहे वीभत्स हिंसा के खिलाफ जारी है, उसी बीच औरंगाबाद के नवीनगर से एक और सामंती उत्पीड़न की घटना सामने आई है, जहां सतर धनाव गांव के स्कूल जाने वाली चंद्रवंशी समाज की बच्चियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट और यौन हिंसा हुई है. एक लड़की का हाथ तोड़ दिया गया है.
पिछले दिनों भोजपुर-रोहतास के कछवां थाना अंतर्गत एक दलित लड़की की हत्या बेहद क्रुरता से करने का भी मामला प्रकाश में है, जिसमें मृतक लड़की के आंखें फोड़ दी गई थी. जिस दिन न्याय मात्रा बेगुसराय पहुंचने वाली थी, उसी दिन बेगूसराय में एक भाजपा नेता की बेटी के ऊपर तेजाब फेंककर उसके चेहरे को जला दिया गया है.
अमरनाथ मंडल ने कहा पटना के विक्रम-नौबतपुर और बिहटा में सामंती गिरोहों के द्वारा पादव नौजवान और बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या और घायल करने की घटना भी हुई है. सवर्ण सामंती ताकतें फिर से 90 के पहले की तरह हिंसक आक्रमक होने का संकेत दे रही है.
प्रेस की संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से अपील किया गया कि बिहार में ऐसे तमाम संघर्षशील साधियों और सामाजिक बदलाव के संघर्षों से सरोकार रखने वाले छात्र-नौजवानों-बुद्धिजीवियों से अपील है कि आप भी इस न्याय यात्रा से पटना के गर्दनीबाग में जुड़े और 11 अप्रैल को राजभवन मार्च में भारी तादाद में भागीदार बने।
काजल सहित बिहार की तमाम महिलाओं-बेटियों के उत्पीड़न हत्या-बलात्कार के मामलों में न्याय की गारंटी करो। अपराधियों-बलात्कारियों को त्वरित कठोर सजा की गारंटी करो।