Bihar Teacher News: पटना डीएम ने 3 शिक्षिकाओं को किया निलंबित, दर्ज होगा मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Teacher News: पटना डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पटना सदर एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। डीएम ने तीन शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है....

Bihar Teacher News- फोटो : social media

Bihar Teacher News:  बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। वहीं जो भी बीएलओ इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं उनपर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पटना डीएम ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पटना डीएम ने बीएलओ का काम नहीं करने वाली तीन शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है साथ ही उनपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश भी दे दिया है। 

बीएलओ के रुप में नहीं दे रही थी योगदान 

दरअसल, यह कार्रवाई निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई है। पटना डीएम ने तीन शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि ये शिक्षिकाएं बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में योगदान नहीं कर रही थीं।

पटना सदर एसडीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई 

बता दें कि, दीघा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह पटना सदर एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। निलंबन के साथ ही इनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया है।

ये शिक्षिकाएं हुई निलंबित

निलंबित शिक्षिकाओं में रूपा कुमारी, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह पटना हाई स्कूल, सलोनी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय मुरलीचक और अनुपमा भारती, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इन शिक्षिकाओं को निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में असहयोग, लापरवाही और वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित किया गया है।