नशे के सौदागरों पर भारी पड़ी फतुहा पुलिस, वैशाली से फुलवारीशरीफ जा रही गांजे की खेप जब्त, दो गिरफ्तार
पटना के फतुहा में पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर वैशाली के रामपुर दियारा से गांजा लेकर फुलवारीशरीफ बेचने जा रहे थे, जिन्हें फोरलेन भिखुआ मोड़ के पास घेराबंदी
Patna : पटना के फतुहा में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। स्थानीय पुलिस ने फोरलेन स्थित भिखुआ मोड़ के पास घेराबंदी कर दो तस्करों को 10 किलोग्राम गांजा के साथ धर दबोचा। तस्कर वैशाली से गांजा लेकर फुलवारीशरीफ बेचने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
घेराबंदी कर भिखुआ मोड़ के पास दबोचे गए तस्कर
फतुहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा की एक खेप लेकर गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भिखुआ मोड़ के पास जाल बिछाया। तलाशी के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल 10 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है: जिसमें मिथिलेश कुमार, अथमल गोला थाना क्षेत्र के बुढरा गांव निवासी (इसके पास से 6 किलो गांजा मिला)। वहीं अजीब कुमार, नदी थाना क्षेत्र के जेठुली निवासी (इसके पास से 4 किलो गांजा मिला)।
वैशाली से फुलवारीशरीफ जा रही थी खेप
पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि दोनों तस्कर वैशाली जिले के रामपुर दियारा क्षेत्र से गांजा लेकर आए थे। उनकी योजना दनियावां के रास्ते फुलवारीशरीफ जाकर इसे बेचने की थी। गांजा के अलावा पुलिस ने इनके पास से 5900 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
डीएसपी ने दी जानकारी
फतुहा-1 डीएसपी अवधेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संपर्कों का पता लगाने के लिए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट - रजनीश