Patna High Court: पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नाम की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना हाईकोर्ट के लिए दो नए जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रवीण कुमार को पटना हाईकोर्ट का जज बनाए जाने की अनुशंसा की है।...

पटना हाईकोर्ट को मिलेंगे दो नए जज- फोटो : social Media

Patna High Court:सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 1 जुलाई, 2025 को हुई बैठक में पटना हाईकोर्ट  के लिए दो नए जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। कॉलेजियम ने अधिवक्ता अजीत कुमार और प्रवीण कुमार को पटना हाईकोर्ट  का जज बनाए जाने की अनुशंसा की है।

इस अनुशंसा के साथ ही पटना हाई कोर्ट में न्यायिक कार्य का बोझ कुछ हद तक कम होने की उम्मीद है। 

गौरतलब है कि हाल के वर्षों में पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या को लेकर कई बार चिंता जताई गई है।

अब इन नामों को केंद्र सरकार द्वारा औपचारिक नियुक्ति की मंजूरी दी जानी बाकी है, जिसके बाद ये दोनों अधिवक्ता जज के पद की शपथ ग्रहण करेंगे।