Patna news: अपने ही संस्थान के छात्र को नहीं बचा पाया पटना का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, बेड नहीं मिलने से छात्र की हुई मौत, भारी बवाल

Patna news: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बड़े अस्पताल में बेड नहीं मिलने से उसी अस्पताल में पढ़ाई कर रहे छात्र की मौत हो गई है। इस घटना के बाद भारी बवाल जारी है.

पटना IGIMS
बेड नहीं मिलने पर छात्र की मौत - फोटो : reporter

Patna news:  बिहार के बड़े अस्पताल में एक छात्र की मौत इस कारण हो गई क्योंकि उसे इलाज के लिए बेड नहीं मिला। मामला पटना IGIMS का है। जानकारी अनुसार पटना IGIMS के छात्र अभिनव पांडे का 7 अप्रैल को एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि छात्र पारस के पहले IGIMS में भर्ती होना चाह रहा था लेकिन  बेड के अभाव में उसे भर्ती नहीं किया गया। जिसके बाद छात्र का इलाज पारस में हो रहा था। मृतक छात्र मूल रुप से मोतिहारी का रहने वाला है।

अपने संस्थान के बच्चे को नहीं बचा सका IGIMS

दरअसल, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब संस्थान के ही एक मेडिकल छात्र की इलाज के अभाव में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र को IGIMS में भर्ती होने के लिए बेड नहीं मिला, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।  मृतक छात्र की पहचान अभिनव पांडेय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोतिहारी का रहने वाला था। छात्र की मौत के बाद संस्थान में तनाव का माहौल बन गया और मेडिकल छात्रों ने डायरेक्टर का घेराव कर उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

एक्सीडेंट के बाद मिला था पारस अस्पताल में इलाज

जानकारी के मुताबिक, 7 अप्रैल को अभिनव का सड़क हादसा हुआ था। जिसके बाद उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के बाद वह IGIMS में भर्ती होना चाहता था लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से बेड नहीं दिए जाने की बात सामने आ रही है। छात्रों का आरोप है कि IGIMS प्रशासन ने अपने ही संस्थान के छात्र के इलाज को प्राथमिकता नहीं दी। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण अभिनव की स्थिति बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई।

छात्रों में आक्रोश 

अभिनव की मौत की खबर फैलते ही IGIMS के छात्र आक्रोशित हो उठे। उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर का घेराव किया और संस्थान की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि जब एक मेडिकल छात्र को अपने ही संस्थान में इलाज नहीं मिल सकता तो आम जनता की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

पुलिस की तैनाती 

स्थिति को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। छात्रों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं IGIMS प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभिनव की मौत ने IGIMS जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Editor's Picks