Patna Metro: तारीख पे तारीख....तय हुआ पटना मेट्रो के उद्घाटन का दिन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, फिर आ रहे हैं बिहार
Patna Metro: पटना मेट्रो के इंतजार में बैठे पटनावासियों को कई बार झटके लग चुके हैं पहले मेट्रो का परिचालन 15 अगस्त को होनी थी फिर 23 अगस्त की संभावना जताई गई लेकिन दोनों ही डेट फेल हो गई वहीं अब एक बार फिर मेट्रो के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है।
Patna Metro: तारीख पे तारीख...तारीख पे तारीख... सनी देओल का यह फेमस डायलॉग तो आपको याद ही होगा। पटना मेट्रो के परिचालन की राह देख रहे पटनावासियों के मन में भी अब यही सवाल उठ रहा है कि तारीख पे तारीख आखिरी कितनी बार तय होगी तारीख। हालांकि अब मानें तो सितंबर माह में पटना मेट्रो का परिचालन शुरु हो जाएगा। पटनावासी लंबे समय से पटना मेट्रो को पटरी पर दौड़ते देखने की राह देख रहे हैं। इंतजार अब खत्म ही होने वाला है और मेट्रो आम लोगों को समर्पित होगा।
पीएम मोदी फिर आएंगे बिहार
जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में पटना आ सकते हैं और इसी दौरान मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने तैयारी तेज कर दी है। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय से औपचारिक सहमति पत्र नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। लगभग 15 दिन तक ट्रायल पूरा होने के बाद उद्घाटन की तैयारी है।
पहले चरण में पांच स्टेशनों पर परिचालन
प्राथमिक कॉरिडोर में न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मेट्रो चलाने की योजना है। इस रूट पर पांच स्टेशन होंगे न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी। डिपो में अगले तीन दिनों में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद पावर ग्रिड से कनेक्ट होकर सब-स्टेशन में ऊर्जा पहुंचेगी और चरणबद्ध तरीके से ट्रायल की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
एक ट्रेन में 900 यात्री कर सकेंगे सफर
मेट्रो डिपो का आरएसएस कंट्रोल रूम, जिसे ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी कहा जाता है, पूरे नेटवर्क की निगरानी और संचालन में अहम भूमिका निभाएगा। यहां से ट्रेन मूवमेंट, सिग्नलिंग, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा प्रणाली पर वास्तविक समय में नजर रखी जाएगी। प्राथमिक कॉरिडोर के लिए तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेनें तैयार कर ली गई हैं। हर कोच में लगभग 300 यात्रियों की क्षमता है, यानी एक ट्रेन में करीब 900 यात्री एक साथ सफर कर सकेंगे।
मेट्रो में मिलेंगी ये सुविधाएं
कोचों का फिनिशिंग कार्य पूरा हो चुका है और अब ट्रायल रन के लिए यह पूरी तरह तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि तय समय में पांच में से तीन स्टेशनों का निर्माण कार्य पूरा किया जा सकेगा। शेष दो स्टेशनों पर कार्य उद्घाटन के बाद भी जारी रहेगा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मेट्रो को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है। कोच में एयर कंडीशनिंग, सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वहीं स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और पार्किंग की भी व्यवस्था मिलेगी। मोबाइल ऐप के माध्यम से रूट देखने और टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन
बता दें कि, पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।