Banka Dial 112 police attacked: बांका में बकरी चोरी की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
Banka Dial 112 police attacked: बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में बकरी चोरी की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त, चार पुलिसकर्मी घायल।

Banka Dial 112 police attacked: बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के शोभानपुर गांव में बकरी चोरी की सूचना पर पहुंची डायल-112 की पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।जानकारी के अनुसार, गांव की पारो देवी की बकरी चोरी हो गई थी। इस पर उनकी पुत्रवधू रूपा देवी के देवर पंकज ने डायल-112 पर कॉल किया। सूचना पाकर पुलिसकर्मी लवकुश कुमार, महिला सिपाही चित्रांश कुमारी, कल्पना कुमारी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ले रहे थे।
इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने पुलिस गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद टीम ने थाना को सूचना दी। सूचना पर दारोगा बबलू कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे। बताया जाता है कि युवकों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया।पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हमले में दारोगा बबलू कुमार, सिपाही लवकुश कुमार, महिला सिपाही चित्रांश कुमारी एवं कल्पना कुमारी घायल हो गए। सभी का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट