Patna Metro: पटना मेट्रो का 16 और 17 सितंबर को होगा अग्निपरीक्षा ! सफल होने के बाद ही पटरी पर दौड़ सकेगी ट्रेन, जानिए पूरी खबर

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार खत्म होने ही वाला है। जल्द ही आप पटना मेट्रो के सफर का आनंद ले सकेंगे। मेट्रो का ट्रायल रन जारी है। 16 और 17 सितंबर को पटना मेट्रो का फाइनल टेस्ट होगा।

पटना मेट्रो - फोटो : social media

Patna Metro:  पटना मेट्रो का 16 और 17 सितंबर को अग्निपरीक्षा होने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 16 और 17 सितंबर की जांच में सफल होने के बाद ही पटना मेट्रो को हरी झंडी मिलेगी। दोनों दिन कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम सुरक्षा परखेगी। बताया जा रहा है कि दुर्गापूजा से पहले मेट्रो के परिचालन की तैयारी है।

CMRS की टीम करेगी सुरक्षा जांच 

बता दें कि, राजधानीवासियों को जल्द ही मेट्रो सेवा मिलने वाली है। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम 16 और 17 सितंबर को पटना मेट्रो के ट्रैक और स्टेशनों की सुरक्षा जांच करेगी। तकनीकी और सुरक्षा मानकों पर खरा उतरने के बाद टीम "ओके रिपोर्ट" जारी करेगी। इसके बाद मेट्रो उद्घाटन की तारीख तय होगी।

यहां से यहां तक दौड़ेगी ट्रेन 

फिलहाल पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से भूतनाथ स्टेशन तक 4.50 किलोमीटर लंबे रूट पर परिचालन की तैयारी अंतिम चरण में है। इस रूट पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक मेट्रो सेवा देने की योजना है। एक फेरा पूरा करने में करीब 20 मिनट का समय लगेगा।

दुर्गा पूजा से पहले आम लोगों को समर्पित 

अब तक डिपो से लेकर भूतनाथ स्टेशन तक ट्रैक की स्थिरता, विद्युत आपूर्ति, सिस्टम इंटीग्रेशन और डायनेमिक ट्रायल सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। बाकी तकनीकी परीक्षण भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस महीने के अंत तक पटना मेट्रो का उद्घाटन करने का लक्ष्य है। दुर्गा पूजा से पहले इसे आम जनता को समर्पित करने की तैयारी चल रही है और इसके लिए दिन-रात काम किया जा रहा है।