Patna Metro: पटना मेट्रो का धमाकेदार आगाज नवरात्र में! भूतनाथ से ISBT तक सफर सिर्फ़ ₹15 से, 20 मिनट में पूरा होगा सफर

लंबे इंतज़ार के बाद पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर नवरात्र के दौरान शुरू होने जा रहा है। भूतनाथ से ISBT तक चलने वाली मेट्रो का ट्रायल ज़ोरों पर है और सुरक्षा से जुड़ी सारी तैयारियों पर हरी झंडी मिल चुकी है।

पटना मेट्रो का धमाकेदार आगाज नवरात्र में! - फोटो : social Media

Patna Metro: पटना की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! लंबे इंतज़ार के बाद पटना मेट्रो का पहला कॉरिडोर नवरात्र के दौरान शुरू होने जा रहा है। भूतनाथ से ISBT तक चलने वाली मेट्रो का ट्रायल ज़ोरों पर है और सुरक्षा से जुड़ी सारी तैयारियों पर हरी झंडी मिल चुकी है। उम्मीद है कि इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

पहला रूट: भूतनाथ – जीरो माइल – ISBT

 समय: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक (14 घंटे सेवा)

 एक फेरा: 20 मिनट में पूरा

 किराया: न्यूनतम ₹15, अधिकतम ₹30

यानि अगर कोई यात्री सुबह 8 बजे भूतनाथ से निकलेगा, तो 8:20 बजे अगली मेट्रो उपलब्ध होगी।

पटना की सड़कें ट्रैफिक जाम के लिए बदनाम रही हैं। रोज़ाना दफ़्तर जाने वालों और छात्रों के लिए यह मेट्रो सेवा वरदान साबित होगी। अब लोगों को मिलेगा— सुरक्षित सफर,तेज़ रफ्तार का अनुभव, आरामदायक यात्रा

तीनों स्टेशन—भूतनाथ, जीरो माइल और ISBT—लगभग पूरी तरह तैयार।लाइटिंग, टिकटिंग सिस्टम, इंट्री-एग्ज़िट गेट सब फिट।

प्रशासन ट्रैफिक मैनेजमेंट की तैयारी भी कर रहा है ताकि उद्घाटन के दिन कोई दिक्कत न हो।

अगले चरण में भूतनाथ से मलाही पकड़ी तक मेट्रो सेवा बढ़ाई जाएगी। तब किराए में थोड़ी वृद्धि की संभावना है।अब पटना की जनता को बस इंतज़ार है उद्घाटन का, जब मेट्रो शहर की सड़कों के जाम को मात देकर तेज़, सस्ती और सुरक्षित यात्रा का नया विकल्प देगी।