पटना में बिश्नोई का 'आतंक' फेल: पुलिस ने तोड़ी इंटरनेशनल सिंडिकेट की कमर, ढेर होते-होते बचा डॉन का खास

पटना पुलिस और एसटीएफ ने बेऊर इलाके में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के मुख्य सरगना परमानंद नेपाली को पैर में गोली लगी है, जबकि इनके पास से हथियार, विदेशी मुद्रा और पासपोर्ट बरामद हुए हैं।

Patna -  राजधानी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए अंतरराष्ट्रीय लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि न्यू बाईपास के पास कुख्यात अपराधी परमानंद यादव उर्फ नेपाली अपने साथियों के साथ किसी बड़ी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस इनपुट के आधार पर एसटीएफ और बेऊर पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। 

एनकाउंटर के बाद दबोचा गया मुख्य सरगना

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे। मुख्य आरोपी परमानंद यादव उर्फ नेपाली ने जहानाबाद-मसौढ़ी की तरफ भागने के क्रम में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें परमानंद के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल वह पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। बताया जा रहा है कि परमानंद का सीधा संपर्क राहुल गैंग से है, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय हिस्सा माना जाता है। 

तीन अन्य गुर्गे गिरफ्तार, बरामद हुए हथियार और विदेशी मुद्रा

एनकाउंटर के साथ ही पुलिस ने मौके से तीन अन्य अपराधियों को भी दबोचा है, जिनकी पहचान नीरज कुमार उर्फ विक्की, चंदन कुमार और शिवम आनंद के रूप में हुई है। नीरज इस गिरोह के अकाउंट्स और पैसों का हिसाब-किताब रखता था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक देसी रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस, ₹40,000 नकद और 5,110 नेपाली करेंसी बरामद की है। 

मलेशिया और नेपाल कनेक्शन: पासपोर्ट भी जब्त

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं, जिनसे इनके मलेशिया और नेपाल यात्राओं के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परमानंद यादव पर झारखंड और बिहार के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। इनके पास से विदेशी मुद्रा और पासपोर्ट का मिलना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनके नेटवर्क की ओर इशारा करता है。

स्पेशल एजेंसियां करेंगी पूछताछ

पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अब विशेष एजेंसियां और एसटीएफ इनसे गहन पूछताछ करेंगी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पटना में ये किस खास मकसद से आए थे और इनके निशाने पर कौन था। बिश्नोई गैंग से इनके संबंधों की कड़ियों को जोड़ने के लिए तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है。

Report - anil kumar