'एक्शन में पटना पुलिस': नीट छात्रा के हत्यारों की अब खैर नहीं, सिटी एसपी के नेतृत्व में बनी SIT, IG करेंगे डेली मॉनिटरिंग!

पटना में नीट छात्रा की हत्या मामले में पुलिस महानिदेशक ने SIT गठन का आदेश जारी किया है। सिटी एसपी पूर्वी की अध्यक्षता वाली यह टीम अपराधियों को दबोचने के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान करेगी।

Patna -  राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में नीट (NEET) छात्रा की हत्या के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने जांच तेज कर दी है। इस जघन्य हत्याकांड के त्वरित उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक, बिहार के कार्यालय से 16 जनवरी 2026 को जारी किया गया। 

SIT में शामिल होंगे अनुभवी अधिकारी

इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए गठित SIT का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक, नगर पूर्वी (एसपी सिटी ईस्ट) करेंगे। टीम की संरचना को काफी संतुलित और मजबूत रखा गया है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य शामिल होंगे:

  • एक महिला पुलिस उपाध्यक्ष (DSP)

  • एक पुरुष पुलिस उपाध्यक्ष (DSP)

  • एक महिला पुलिस निरीक्षक

  • एक पुरुष पुलिस निरीक्षक

  • इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक और सिपाही कोटि के सदस्यों को भी टीम में शामिल किया जाएगा।

    IG स्तर पर होगी केस की निगरानी

  • आदेश के अनुसार, चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 14/26 (दिनांक 09.01.2026) का पर्यवेक्षण स्वयं पुलिस महानिरीक्षक (IG), केंद्रीय क्षेत्र, पटना करेंगे। IG न केवल SIT का गठन करेंगे, बल्कि अपनी निगरानी में कांड के अनुसंधान की प्रतिदिन समीक्षा भी करेंगे ताकि जांच में कोई ढिलाई न रहे। 

    BNS की गंभीर धाराओं में दर्ज है मामला

यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जिनमें धारा 126(2), 115(2), 76, 109, और 3(5) शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के इस सख्त रुख से साफ है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए चौतरफा दबाव बनाया जा रहा है।

Report - anil kumar