Patna Police bribe: पटना के रूपसपुर थाना के दो दारोगा को 50 हजार घुस लेते हुए किया गया गिरफ्तार, जानिए कौन
पटना के रूपसपुर थाना के पुलिस अधिकारी फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को पचास हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
![Patna Police bribe: पटना के रूपसपुर थाना के दो दारोगा को 50 हजार घुस लेते हुए किया गया गिरफ्तार, जानिए कौन Patna Police bribe: पटना के रूपसपुर थाना के दो दारोगा को 50 हजार घुस लेते हुए किया गया गिरफ्तार, जानिए कौन](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/6Feb2025/06022025214156-0-e7cd8035-3152-42f3-92d5-7e27a0c41b5f-2025214156.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
patna police- फोटो : news4nation
Patna Police bribe: पटना जिला अन्तर्गत रूपसपुर थाना के दो पुलिस अधिकारियों को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अधिकारियों में पु0अ0नि0 फिरदौस आलम और पु0अ0नि0 रंजीत कुमार शामिल हैं। यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से जुड़े मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
पटना में रूपसपुर थाना के दो दारोगा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। दोनों दारोगा, लोक नायक जयप्रकाश भवन (पुनाईचक) में पीड़ित से अंधेरे में रिश्वत ले रहे थे, तभी विजिलेंस टीम ने छापा मारते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी दारोगा रूपसपुर थाने में तैनात थे और उन पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत यह गिरफ्तारी की गई है।
खबर अपडेट की जा रही है...
Editor's Picks