Bihar Police - गाड़ी पलटने के बाद भी पुलिसवालों ने नहीं मानी हार, घायल होने के बाद भी शराब तस्कर को दबोचा

Bihar Police - गाड़ी पलटने के बाद भी पुलिसवालों ने नहीं मानी
बेतिया में पुलिस की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट- फोटो : NEWS4NATION

Bettiah  - खबर बेतिया के बगहा से जुड़ा है। जहां शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे के बाद भी शराब तस्करों का पीछा नहीं छोड़ा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के पास 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। 

घटना बगहा-भैरोगंज पथ पर परसा राइस मिल के पास की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मालपुरवा से भैरोगंज की ओर बाइक पर अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर बाइक से भाग रहा था। जिसका पुलिस ने पीछा किया।  इसी दौरान परसा राइस मिल के पास पुलिस की जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

गाड़ी पलटने के बावजूद पुलिस ने हार नहीं मानी, और तस्कर को दबोच लिया। आरोपी तस्कर की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव निवासी विकास कुमार यादव के रूप में हुई। उसके पास से 17 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के

Nsmch
Editor's Picks