Patna Crime News : पटना पुलिस ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, चोरी की 3 बाइक के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
![Patna Crime News : पटना पुलिस ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, चोरी की 3 बाइक के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार Patna Crime News : पटना पुलिस ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, चोरी की 3 बाइक के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025220921-0-61fc2cfa-e2d5-436c-b478-499b5426f341-2025220920.png?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में इन दिनों बाइक लूट की घटना काफी बढ़ गई थी। आये दिन बाइक चोर किसी न किसी की बाइक गायब कर दे रहे हैं। इस तरह चोर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में दिन पर दिन बढती चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने करवाई की।
वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के निर्देश पर मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव के आदेशानुसार बाइक लुटेरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम का नेतृत्व मसौढ़ी थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु स्वयं कर रहे थे। तकनीकी अनुसंधान और मानव इंटेलिजेंस के आधार पर पटना जिला के विभिन्न इलाकों में छापेमारी करते हुए पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र से लूटे गए तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया है।
साथ ही पुलिस ने चार बाइक लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को मिली इस सफलता से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट