बंद कार में दो बच्चों की मौत मामले में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्यूशन से नहीं लौटे थे बच्चे, मौत या हादसा जानिए

पटना में बंद कार से दो भाई-बहनों का शव मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने घंटना के 24 घंटे बाद इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने के लिए पूछताछ भी जारी है .

पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा- फोटो : news4nation

Bihar Police: पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर रोड नंबर 12 गोकूल पथ में शुक्रवार को एक घरेलू पार्किंग में खड़ी कार से दो सगे भाई-बहनों के शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक दोनों बच्चे नाबालिग थे और अचेत अवस्था में कार के अंदर पाए गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


सूचना मिलते ही सीडीपीओ-2 (लॉ एंड ऑर्डर) मोहिबुल्लाह अंसारी और पाटलिपुत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया।


पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना के कारणों को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। शवों की प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया दम घुटने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पूरी स्थिति स्पष्ट होने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


मामले में परिजनों ने बच्चों के ट्यूशन टीचर पर शक जताया था, जिस पर पुलिस ने टीचर से पूछताछ की। पूछताछ में अब तक कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। एसपी दीक्षा ने बताया कि घटना स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, साथ ही डॉक्टरों से भी लगातार संपर्क में रहकर रिपोर्ट का विश्लेषण किया जा रहा है।


फिलहाल पटना पुलिस इस दोहरे संदिग्ध मौत के मामले में सभी संभावित पहलुओं पर गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई तय की जाएगी।

अनिल की रिपोर्ट