RJD Youth Chaupal: पटना में राजद का युवा चौपाल,तेजस्वी यादव युवाओं से करेंगे संवाद,चुनाव पर होगी चर्चा
RJD Youth Chaupal: राजद का युवा चौपाल न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि यह राजद के लिए अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का भी एक मंच भी होगा।...
RJD Youth Chaupal: आज बिहार के विभिन्न जिलों से राजद के युवा कार्यकर्ता पटना में एकत्रित होंगे। तेजस्वी इस युवा चौपाल में युवाओं को चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश देंगे और संगठन की मजबूती के साथ-साथ पार्टी की रणनीति पर भी विचार-विमर्श करेंगे।राजद के युवा चौपाल में पार्टी के नेता तेजस्वी यादव युवाओं के साथ संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा जो युवाओं के लिए प्रासंगिक हैं, जैसे रोजगार, शिक्षा, और सामाजिक न्याय।इस चर्चा का एक प्रमुख पहलू संगठन की मजबूती है। तेजस्वी यादव का लक्ष्य है कि वे युवाओं को पार्टी से जोड़ें और उन्हें सक्रिय रूप से राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करें। यह कदम राजद के लिए आवश्यक है ताकि वे आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकें।
भागलपुर में युवा चौपाल में राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने महागठबंधन की 17 माह की सरकार के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सरकार के गठन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा घोषित योजनाओं में माई बहिन मान योजना के तहत हर महिला को प्रतिमाह 2,500 रुपए देने और प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान करने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों को जो वर्तमान में केवल 400 रुपए मिलते हैं, उसे बढ़ाकर 1,500 रुपए प्रतिमाह नियमित रूप से दिया जाएगा।
वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर कटिहार से सैकड़ो की संख्या में युवा राजद के कार्यकर्त्ता युवा चौपाल कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कटिहार से पटना के लिए रवाना हुए, राजद के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव के नेतृत्व में युवाओं को दही के टीका लगाकर एवं मिट्टी के कुल्हर में खीर और दूध पिलाकर युवा चौपाल के लिए रवाना किया गया,राजद के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव ने कहा कि युवाओं को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूत करते हुए इस बार चुनाव में तेजस्वी के सरकार बनाने के संकल्प युवाओं को दिलाया जा रहा है , जहां बड़ी संख्या में कटिहार की युवा भाग ले रहे हैं।युवा चौपाल न केवल एक संवाद का मंच होगा बल्कि यह राजद के लिए अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने का भी एक अवसर प्रदान करेगा।
युवा राजद के प्रधान महासचिव विनोद यादव के नेतृत्व में आज 5 मार्च को गया से पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित युवा चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अहले सुबह लगभग 3000 की संख्या में युवा राजद के पदाधिकारी और सदस्य लगभग 500 विभिन्न छोटी-बड़ी गाड़ियों से पटना के लिए रवाना हुए। विशाल काफिले में युवाराजद के जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन, डोभी के युवा प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव, शेरघाटी के युवा प्रखंड अध्यक्ष अनुज यादव, मानपुर के युवा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुमार, बाराचट्टी प्रखंड के अध्यक्ष विनायक जी, फतेहपुर के प्रखंड अध्यक्ष बलि अज़ीज़, टनकुप्पा के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर यादव, अनिल यादव, महामना के पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर प्रसाद यादव, मुखिया टिकारी पारस यादव, मीडिया प्रभारी अमित आर्यन सहित गया, टिकारी, बोधगया सहित पूरे जिले भर से सभी प्रखंड अध्यक्ष व युवा राजद के सदस्य शामिल थे।
भागलपुर से बालमुकुंद शर्मा, कटिहार से श्याम कुमार सिंह गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट