पटना में नीट छात्रा की 'संदिग्ध' मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सेक्सुअल वायलेंस' के संकेत, पुलिस ने ओनर को भेजा जेल
राजधानी पटना के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में एक नीट (NEET) छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मामले में पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक मनीष कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया है।
Patna : पटना के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में एक नीट छात्रा की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। छात्रा की मौत और चिकित्सा रिपोर्ट में "यौन हिंसा की संभावना" (Sexual violence can not be ruled out) की बात सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिल्डिंग मालिक मनीष कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया है.
बेहोशी की हालत में मिली थी छात्रा, अस्पताल में हुई मौत
चित्रगुप्तनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शंभू गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा बेहोशी की हालत में मिली है. उसे तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान छात्रा की मृत्यु हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे ने बढ़ाया तनाव
छात्रा की मौत के बाद 14 जनवरी को उसकी अंत्य परीक्षण (Post-mortem) रिपोर्ट प्राप्त हुई. इस रिपोर्ट में चिकित्सकों ने स्पष्ट रूप से मंतव्य दिया कि "यौन हिंसा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता". इस खुलासे के बाद स्थानीय लोगों और छात्रों में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जिसके बाद पुलिस पर कार्रवाई का जबरदस्त दबाव था।
हॉस्टल मालिक गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
मामले की संवेदनशीलता और लोगों के कड़े विरोध को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक मनीष कुमार रंजन (पिता- श्री उदल प्रसाद, पता- सहजानंद गली, मुन्ना चौक) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष अग्रसारित किया गया है.
साक्ष्यों के आधार पर आगे की जाँच जारी
चित्रगुप्तनगर थाना में छात्रा के पिता के बयान पर कांड संख्या 14/26 दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से जुटाए गए साक्ष्यों और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हॉस्टल में रहने वाली अन्य लड़कियों और स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके।