Bihar News:नीट यूजी परीक्षा के लिए पटना पहुंचा छात्र लापता, परीक्षा केंद्र से गायब होने से हड़कंप, परिजनों में मचा हाहाकार

Bihar News: पटना के एक केंद्र से छात्र के गायब होने की खबर है। इस बाबत पत्रकार नगर थाना में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है।

नीट यूजी परीक्षा के लिए पटना पहुंचा छात्र लापता- फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा  के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नालंदा जिले के दाहाविगहा विशुनपुर गांव का रहने वाला 20 वर्षीय रोहित कुमार, जो NEET की तैयारी के लिए पटना में किराए के मकान में रह रहा था, बीते 5 मई को परीक्षा देने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। इस खबर ने उसके परिवार में कोहराम मचा दिया है। रोहित के पिता रमेश प्रसाद ने पत्रकार नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस गहन जांच में जुट गई है।

परीक्षा देने गया, फिर नहीं लौटा!

पीड़ित रोहित कुमार पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के जोगीपुर में एक किराए के मकान में रहकर NEET UG की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार, वह 5 मई, 2025 को NEET की परीक्षा देने के लिए अपने आवास से निकला था। उसका परीक्षा केंद्र सर गणेश दत्त स्कूल में था। लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद से वह न तो अपने कमरे पर वापस लौटा और न ही उसका कोई पता चल सका है। जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत पटना पहुंचे और रोहित की तलाश शुरू कर दी।

स्कूल प्रशासन बेखबर, पुलिस खंगाल रही फुटेज!

परिजनों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले सर गणेश दत्त स्कूल पहुंचकर रोहित के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन वहां से उन्हें कोई ठोस सूचना नहीं मिल पाई। स्कूल प्रशासन या परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के पास रोहित के बारे में कोई सुराग नहीं था। इसके बाद, बेबस पिता रमेश प्रसाद ने पत्रकार नगर थाने में अपने बेटे के लापता होने की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज होते ही पत्रकार नगर थाना पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस रोहित के किराए के मकान, परीक्षा केंद्र और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है ताकि कोई महत्वपूर्ण सुराग मिल सके। इसके साथ ही, पुलिस रोहित के दोस्तों, कोचिंग संस्थान के शिक्षकों और अन्य संभावित जानकारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या रोहित अपनी मर्जी से कहीं गया है या वह किसी अप्रिय घटना का शिकार हो गया है।

प्रारंभिक जांच के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रोहित के मोबाइल फोन की लोकेशन को ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। पत्रकार नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा, "हम हर संभावित कोण से मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से हमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। हम रोहित के परिजनों के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं।"

परिवार में मातम, पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार!

रोहित के अचानक लापता हो जाने से उसके परिवार में मातम का माहौल है। उसके पिता रमेश प्रसाद ने बताया कि रोहित एक मेहनती और अनुशासित छात्र था, जो पिछले एक साल से पटना में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बिलखते हुए कहा, "हमें कुछ समझ नहीं आ रहा कि वह कहां चला गया। उसने कभी भी हमसे ऐसी कोई बात नहीं की थी जिससे लगे कि वह किसी परेशानी में है। हम बस यही चाहते हैं कि वह सकुशल घर लौट आए।" परिजनों ने पुलिस से इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने की मार्मिक अपील की है।

रोहित कुमार का रहस्यमय तरीके से लापता होना एक अत्यंत गंभीर मामला है, जिसने न केवल उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पटना में आयोजित NEET जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं के दौरान परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।