Patna Traffic Change: पटना में कई रूट आज रहेंगे बंद, इस कारण बदला रहेगा ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध

Patna Traffic Change: पटना में आज कई रूटों पर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। क्रिसमस और सरस मेले को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। कई रूटों को डायवर्ट किया गया है।

बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक - फोटो : social media

Patna Traffic Change: राजधानी पटना में आज कई रूटों पर वाहनों का परिचालन को बंद रहेगा। क्रिसमस और सरस मेले को लेकर पटना की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। यह प्रतिबंध आज के साथ साथ 27 और 28 दिसंबर को भी लागू रहेगा। दरअसल, क्रिसमस और सरस मेले के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने गांधी मैदान के चारों ओर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है।

यातायात को किया जाएगा डायवर्ट 

पुलिस के अनुसार क्रिसमस के दिन और सप्ताहांत में सरस मेला व अन्य मेलों के कारण क्षेत्र में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देश के अनुसार दानापुर से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं गायघाट की ओर से अशोक राजपथ होते हुए गांधी मैदान आने वाले वाहनों को कारगिल चौक से पुनः गायघाट की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।

इन वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक  

दानापुर से राजापुर पुल होते हुए आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को पुलिस लाइन तिराहा से वापस दानापुर की ओर भेजा जाएगा। अशोक राजपथ पर गायघाट से गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो कारगिल चौक से डबल डेकर के पश्चिमी छोर के पास से लौटेंगे। एग्जीबिशन रोड में भट्टाचार्य चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक रहेगी। एसपी वर्मा रोड की ओर से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो स्वामीनंदन तिराहा तक ही जाएंगे और वहां से बाटा मोड़ होते हुए वापस लौटेंगे इसके अलावा बुद्धमार्ग या छज्जूबाग से टीएन बनर्जी पथ पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। 

प्रशासन की अपील

पुलिस लाइन गेट नंबर-01 से बैंक रोड में भी ऐसे वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। मछुआ टोली से बारी पथ पर ठाकुरबाड़ी मोड़ तक ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे और वहीं से वापस लौटेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑटो और ई-रिक्शा गांधी मैदान बाकरगंज की ओर नहीं जाएंगे। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग कर पुलिस प्रशासन को सहयोग करें।