Bihar News: बिहार में अपराधियों का तांडव! सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका, बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में सुबह सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। अपराधियों ने सुबह सुबह ताबड़तोड़ गोलिबारी कर इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

अपराधियों का आतंक
बाइक सवार अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग - फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है। अपराधी एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है। जहां अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जानकारी अनुसार सुबह सुबह अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर इलाके में दहशत फैला दी। 

बाइक सवार अपराधियों का तांडव 

मिली जानकारी अनुसार पूरा मामला जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों बदमाश पिस्टल से लगातार गोलियां चला रहे हैं। वहीं गोलिबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात 

जानकारी अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, फायरिंग की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट