Patna Traffic Change: पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव, कल इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रहेगा प्रतिबंध, जानिए क्या है कारण?

Patna Traffic Change: पटना में कल यानी 20 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव होगा। कई मार्गों पर आवागमन ठप रहेगा। इसको लेकर प्रशासन ने रुट मैप तैयार कर लिया है। वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए गए हैं..

कल बदलेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था- फोटो : social media

Patna Traffic System:  बिहार में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सियासी हलचल तेज है। कल यानी 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए शहर में बड़े पैमाने पर यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सुगम आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों के परिचालन तथा पार्किंग को लेकर विशेष योजना जारी की है।

8 बजे से 3 बजे तक लागू रहेगा प्रतिबंध 

इस दौरान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के चलने और पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि अग्निशमन वाहनों, एम्बुलेंस, मरीजों के वाहन और शव वाहनों को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि भीड़-भाड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्सन और पार्किंग संबंधी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे, जिनका सभी को पालन करना अनिवार्य होगा। 

प्रशासन द्वारा जारी रुट मैप 

1. भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा।

2. डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा।

3. न्यू डाकबंगला से एस०पी० वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

4. जे०पी० गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पीटल अथवा पी०एम०सी०एच०, पटना व अन्य नजदीकी हॉस्पीटल पहुँचा जायेगा। इस मार्ग पर सामान्य आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

5. पुलिस लाईन तिराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

6. रामगुलाम चौक से पश्चिम, जे०पी० गोलम्बर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

7. जे०पी० गोलम्बर से डाकबंगला चौराहा तक एवं डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन गोलम्बर तक के मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन / ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

8. बुद्धमार्ग से पूरब छज्जूबाग टी०एन० बनर्जी पथ पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

9. नवीन पुलिस केन्द्र गेट नं0-01 से बैंक रोड आने-जाने वाले वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

10. रामगुलाम चौक से पूरे एक्जीविशन रोड में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

11. जिलाधिकारी आवास (चिल्ड्रेन पार्क) से पुलिस लाईन तिराहा तक के मार्ग में किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

12. गांधी मैदान के बाहर चारों तरफ सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन / ठेला/खोमचा आदि की पार्किंग वर्जित रहेगा।

13. गांधी मैदान के अन्दर किसी भी प्रकार के वाहन/ठेला/खोमचा आदि का प्रवेश वर्जित रहेगा।

14. ठाकुरबाड़ी मोड़ / बाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा।

15. IMA हॉल / होटल पनास / ट्वीन टावर/मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा।

16. अशोक राजपथ में जामुन गली मोड़ से पश्चिम (कारगिल चौक) की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा।

17. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा/ठेला/ टेम्पों एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलम्बर से दाहिने वीरचन्द पटेल पथ में मोड़ दिया जायेगा।

18. बुद्धमार्ग में कोतवाली "टी" से पुलिस लाईन तिराहा तक पूरब (गांधी मैदान) की ओर जाने वाले सभी मार्ग वाहनों के आवागमन हेतु बन्द रहेंगे।

19. गाँधी मैदान क्षेत्र में स्थित कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारी बॉस घाट जाने वाले रास्ते में अथवा अशोक राजपथ में डबल डेकर ब्रिज के नीचे वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।

20. उक्त कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जे०पी० सेतु से आने वाली बसों की पार्किंग जे०पी० गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय गोलम्बर से कंगन घाट की ओर एक फ्लैंक में की जायेगी।

21. कृष्णा घाट से पश्चिम गंगापथ के दोनों फ्लैंक पर दीघा गोलम्बर तक (कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

22. बारीपथ, नेहरूपथ पर निजी वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।

23. एयरपोर्ट जाने वाले यात्री यथासंभव जगदेव पथ का प्रयोग कर सकते हैं।

24. कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमजनों का प्रवेश गाँधी मैदान गेट नं0-05,06,07,08,09 एवं 10 से होगा।

25. पास धारक भी०आई०पी० बुद्धमार्ग होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने से गाँधी मैदान गेट नं0-04 में प्रवेश करेंगे।

नोट :- आमजनों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट जाने एवं आने के लिए वैकल्पिक मार्ग यथा (राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी, टमटम पड़ाव होते हुए आमुकोड़ा मोड़, फुलवारी खगौल मार्ग, अनिशाबाद मार्ग) का उपयोग करें।

आपातकालीन व्यवस्थाः-

1. उक्त अवसर पर चिकित्सीय व आकस्मिकता से निपटने के लिए गांधी मैदान के प्रत्येक बड़े गेट पर चिकित्सक स्टॉफ, जीवन रक्षक दवाओं व एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस का मुवमेंट PMCH, NMCH एवं IGIMS, पटना मुवमेंट किया जा सके।

2. इसके अलावे गांधी मैदान क्षेत्र के आसपास अवस्थित निजी हॉस्पीटल तारा हॉस्पीटल एवं रूबन हॉस्पीटल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

3. PMCH, पटना जाने का रूटः गांधी मैदान गेट नं0-05 चिल्ड्रेन पार्क होते हुए आयुक्त कार्यालय के सामने मोड़ से दाहिने जे०पी० गंगा पथ से होगा।

4. तारा हॉस्पीटल (बैंक रोड) जाने का रूटः गांधी मैदान गेट नं0-04 से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए एस०बी०आई० बैंक के सामने से बिस्कोमान मोड़ से बैंक रोड होते हुए होगा।

5. रूबन हॉस्पीटल, पटना जाने को रूटः- गांधी मैदान गेट नं0-10 से रामगुलाम चौक एक्जीवीशन रोड होते हुए होगा।

6. NMCH, पटना जाने का रूटः- गांधी मैदान गेट नं0-10 से रामगुलाम चौक एक्जीविशन रोड हरेते हुए होगा।

7. IGIMS, पटना जाने का रूट- गांधी मैदान गेट नं0-10 से जे०पी० गोलम्बर से स्वामीनन्दन तिराहा से डाकबंगला चौराहा से नेहरू पथ (बेली रोड) होते हुए होगा।