Bihar News: पटना में दो दिन देखिए आधे दाम में फिल्म, सभी सिनेमा हॉल में मिलेगी सुविधा, बस करना होगा ये काम

Bihar News:

आधे दाम में देखिए फिल्म - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पटना के सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। जिले के सभी सिनेमाघरों ने एक अनोखी पहल की है। जिसके तहत वोट डालने वाले दर्शकों को मूवी टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह ऑफर 6 और 7 नवंबर को शहर के सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटरों में लागू रहेगा। चुनाव आयोग की ओर से नोटिफिकेश जारी हुआ है। 

चुनाव में भागीदारी बढ़ाने की पहल

मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिनेमाघर संचालकों ने यह कदम उठाया है। 6 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान करने वाले दर्शक अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर टिकट पर आधी कीमत में फिल्म देख सकेंगे। सिनेमाघर संचालकों के अनुसार, यह ऑफर सभी फिल्मों, सभी शो टाइम और सभी हॉल में लागू रहेगा। टिकट खरीदते समय किसी विशेष शर्त की जरूरत नहीं होगी, बस स्याही लगी उंगली दिखाना अनिवार्य होगा।

युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास

पटना जिले में करीब 49 लाख वोटर हैं, जिनमें बड़ी संख्या युवा मतदाताओं की है। युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन और स्थानीय संस्थान कई आकर्षक योजनाएं चला रहे हैं। सिनेमा हॉल संचालकों का कहना है कि यह कदम युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा।