Bihar Election 2025 : केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद का बड़ा हमला, कहा 'वीआईपी ने राजद के सामने किया सरेंडर, यह गठबंधन नहीं, ठगबंधन है!'

Bihar Election 2025 : केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद का बड़ा

MUZAFFARPUR : केंद्रीय लशक्ति राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। निषाद ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि वीआईपी पार्टी ने राजद के सामने 'सरेंडर' कर दिया है। उन्होंने महागठबंधन में चल रही 'फ्रेंडली फाइट' को लेकर भी निशाना साधा और इसे गठबंधन की विफलता बताया।

"निषाद समाज के साथ खेला गया गंदा खेल"

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस ने मिलकर निषाद समाज के साथ 'गंदा खेल' खेला है। उन्होंने कहा कि राजद ने सहनी समाज का अपमान किया है और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को राजद और कांग्रेस ने मिलकर 'सरेंडर' करा दिया। निषाद ने चेतावनी दी कि अब सहनी समाज वोट के ज़रिए महागठबंधन को इसका जवाब देगा। उनके अनुसार, कांग्रेस और राजद ने निषाद समाज को अपमानित किया है।

"डिप्टी सीएम के नाम पर मुकेश सहनी को ठगा गया"

राज भूषण निषाद ने महागठबंधन को "यह गठबंधन नहीं, यह ठगबंधन है" करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद के नाम पर मुकेश सहनी को ठगा गया है। निषाद ने कहा कि महागठबंधन के नेता केवल वंशवाद की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए (NDA) गठबंधन ने सहनी समाज को सम्मान दिया है और उनके हितों की रक्षा की है।

NDA ने दिया सहनी समाज को सम्मान

केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि जहां कांग्रेस और राजद वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं और सहनी समाज को अपमानित कर रहे हैं, वहीं एनडीए ने हमेशा सहनी समाज और उनके नेताओं को उचित सम्मान दिया है। उन्होंने निषाद समाज से अपील की कि वे अपने सम्मान के लिए एकजुट हों और आने वाले चुनाव में महागठबंधन को सिरे से नकार दें।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट