अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते का पवन सिंह ने किया खुलासा , कहा-‘मां की ख़ुशी के लिए छोड़ा इश्क़, शादी बनी मुक़द्दर
Pawan Singh- Akshara Singh Relationship: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वो अपने रिश्तों, मोहब्बत और शादी के फ़ैसलों पर दिल खोलकर बात करते नज़र आ रहे हैं। ..
Pawan Singh- Akshara Singh Relationship: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। वजह है उनका एक वायरल वीडियो, जिसमें वो अपने रिश्तों, मोहब्बत और शादी के फ़ैसलों पर दिल खोलकर बात करते नज़र आ रहे हैं। ये बातचीत किसी फ़िल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं, जहां रोमांस, जुदाई, पारिवारिक दबाव और भावनाओं का ताना-बाना सब मौजूद है।
दरअसल, पवन सिंह एक रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” का हिस्सा बने। शो में होस्ट अर्जुन बिजलानी और इंफ़्लुएंसर नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत के दौरान पवन सिंह अपनी निजी ज़िंदगी का राज़दाराना खुलासा करते हैं। उनकी आंखों में नमी थी, आवाज़ में दर्द, और लफ़्ज़ों में वो कशिश, जो किसी ट्रैजिक-हीरो के डायलॉग को याद दिला दे।
सबसे पहले उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रिया कुमारी सिंह, फिर दूसरी पत्नी ज्योति सिंह, और साथ ही अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ अपने रिश्ते की कहानी बयां की। पवन का कहना है कि उनकी ज़िंदगी का फ़ैसला हमेशा उनके परिवार की मरज़ी से हुआ। “मैं लव मैरिज नहीं कर सकता। मेरी ज़िंदगी उसी के साथ गुज़रेगी, जिसे मेरा परिवार चुनेगा।” यही सोच उनकी मोहब्बत और शादी के फ़ैसलों की धुरी बनी।
अक्षरा सिंह के साथ ब्रेकअप को लेकर उन्होंने साफ कहा कि ये उनका निजी नहीं, बल्कि पारिवारिक फ़ैसला था। “दिल में इश्क़ था, लेकिन मां-बाप की ख़ुशी उससे बड़ी थी।” उन्होंने स्वीकार किया कि उनका और अक्षरा का रिश्ता परिवार की असहमति के चलते टूट गया। उनकी ये बात सुनकर दर्शकों को पुराने फ़िल्मी डायलॉग याद आ गए — “मां की ममता के आगे हर इश्क़ अधूरा है।”
इस पूरे घटनाक्रम पर उनकी को-स्टार अम्रपाली दूबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अम्रपाली ने बताया कि पवन सिंह की शादी इतनी अचानक हुई कि किसी को ख़बर तक नहीं मिली, न कार्ड छपा, न बुलावा आया। जब उन्होंने ये सुना तो तुरंत अक्षरा सिंह को फ़ोन किया और पूछा — “ये क्या सुन रही हूं?” जिस पर अक्षरा ने पुष्टि की कि पवन शादी कर रहे हैं।
पवन ने अम्रपाली से भी कहा था कि “मेरी मां की ख़ुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं। मां जहां शादी कहेगी, मैं वहीं करूंगा।” और इसी मजबूरी के तहत उन्होंने ज्योति सिंह से शादी कर ली। मगर, सिनेमा की कहानी की तरह, यहां भी मोड़ बाकी है आरा कोर्ट में इस शादी का तलाक़ केस चल रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग फ़िल्मी अंदाज़ में देख रहे हैं। कहीं उन्हें पवन सिंह ‘मां का आज्ञाकारी बेटा’ नज़र आ रहे हैं, तो कहीं ‘मोहब्बत में मजबूर आशिक़’। उनकी ज़िंदगी का ये ट्रैक रोमांस और ड्रामा से भरा है, जिसमें इमोशन का तड़का भी है और सस्पेंस का सिरा भी।
आख़िर में पवन सिंह ने कहा कि “ज़िंदगी में फैसले आसान नहीं होते, लेकिन मां की दुआ से बड़ा कोई सहारा नहीं।” उनकी ये लाइन मानो सिनेमाई पर्दे पर चल रही किसी भावुक क्लाइमैक्स का हिस्सा हो, जहां तालियां भी बजें और आंखें भी नम हों।भोजपुरी इंडस्ट्री का ये पावर स्टार अपने गानों और डायलॉग्स की तरह ही असल ज़िंदगी में भी नाटकीय अंदाज़ में जी रहा है। यही वजह है कि उनका हर राज़, हर इकरार, फ़िल्मी दुनिया का एक नया ड्रामा बन जाता है।