पवन सिंह का ‘लव-ड्रामा’ पॉलिटिक्स में हड़कंप! ज्योति बोलीं-‘पत्नी मान लो, वरना दुनिया देखे तमाशा!’

Pawan singh:भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह, जो कभी अपनी सादगी और सरल व्यवहार से ‘राइज एंड फॉल’ की कहानी के हीरो बने थे, आज अपनी निजी ज़िंदगी के बवंडर में फँसे नज़र आ रहे हैं।

पवन सिंह की बीवी का बवाल!- फोटो : social Media

Pawan singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की निजी ज़िंदगी एक बार फिर सुर्खियों के तूफ़ान में है। मंगलवार की रात लखनऊ के पॉश इलाके में तब हंगामा मच गया, जब उनकी कथित पत्नी ज्योति सिंह अचानक उनके फ्लैट ‘सुशांत गोल सिटी’ के बाहर पहुंचीं। सिक्योरिटी गार्ड से उनकी तीखी बहस हुई और पूरा नज़ारा देखते ही देखते ड्रामा का मैदान बन गया।

सूत्रों के मुताबिक, ज्योति सिंह फ्लैट के अंदर दाखिल होना चाहती थीं, लेकिन गार्ड ने रास्ता रोक दिया। बस फिर क्या था ..ज्योति का ग़ुस्सा आग बनकर फूट पड़ा। वो बोलीं, “मुझे अंदर जाने दो, वरना पुलिस बुला लूंगी!” गार्ड ने समझाने की कोशिश की, मगर ज्योति भड़क उठीं  “तुम सबको ठीक करके जाऊंगी!”

ज्योति सिंह का दर्द भी कम नहीं। उन्होंने कैमरे के सामने खुलकर कहा “मैं सिर्फ़ इतना चाहती हूं कि पवन मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करें। जब तक वो मुझे हक़ नहीं देंगे, मैं लखनऊ नहीं छोड़ूंगी।” उनके साथ उनकी बहन जूही सिंह भी मौजूद थीं, जो बहन का पूरा साथ देती दिखीं।

ज्योति ने खुलासा किया कि लोकसभा चुनाव के वक्त पवन सिंह ने खुद उन्हें प्रचार के लिए बुलाया था और सार्वजनिक रूप से उनके मांग में सिंदूर भरा था। अब वो समाज के सामने वही स्वीकार्यता चाहती हैं। उन्होंने कहा कि “जब सबके सामने सिंदूर डाला, तो अब क्यों छिप रहे हैं?”

जूही सिंह ने और भी चौंकाने वाले आरोप लगाए कि “अगर हम फ्लैट छोड़ दें तो पवन या उनका परिवार हम पर चोरी जैसे झूठे इल्ज़ाम लगा देंगे।” उन्होंने कहा कि पवन को एनडीए से टिकट नहीं मिला, मगर प्रचार की बातें अफ़वाह की तरह फैलाई जा रही हैं।

सोसाइटी के लोगों में भी बेचैनी है। कहा जा रहा है कि ज्योति पहले भी कई बार वहां आ चुकी हैं, जिससे प्रबंधन ने गार्ड्स को ‘अलर्ट मोड’ में रखा है।

ज्योति सिंह ने पवन और उनके स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए कि “उन्होंने मेरे साथ बदसलूकी की और पुलिस को बुला लिया, वो भी उनके इशारे पर।” उन्होंने आख़िरी में धमाकेदार बयान दिया — “अगर पवन मुझे पत्नी मान लें, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी... वरना समाज ही मेरे मुकद्दर का फैसला करेगा!”

इधर ये मामला राजनीतिक भी होता जा रहा है।भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह, जो कभी अपनी सादगी और सरल व्यवहार से ‘राइज एंड फॉल’ की कहानी के हीरो बने थे, आज अपनी निजी ज़िंदगी के बवंडर में फँसे नज़र आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद अब सोशल मीडिया और सियासत दोनों का हॉट टॉपिक बन चुका है।

बीते दिन ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह लखनऊ स्थित पवन सिंह के फ्लैट के बाहर नज़र आ रही हैं। वीडियो में पुलिस भी मौजूद है, और ज्योति की आवाज़ गूंज रही है — “मुझे अपने ही पति के घर में घुसने नहीं दिया जा रहा!”

देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया, और पवन सिंह की ज़िंदगी एक बार फिर ‘फिल्मी ड्रामे’ की तरह चर्चा में आ गई। ज्योति ने लाइव आकर खुलेआम आरोप लगाया  कि “पवन सिंह मुझे अपनी पत्नी मानने से इंकार कर रहे हैं। अब तो पुलिस बुलाकर मुझे थाने भेज रहे हैं। क्या यही इंसाफ़ है?”

यह सारा बवाल ऐसे वक्त में सामने आया है जब पवन सिंह हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं और बिहार की सियासत में उनका नाम संभावित उम्मीदवारों में गिना जा रहा था। लेकिन अब यह विवाद उनके राजनीतिक भविष्य पर काले बादल बनकर मंडरा रहा है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अवलेश सिंह ने इस मुद्दे को सियासी रंग दे दिया है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति को नहीं अपनाया, तो पूरे पूर्वांचल में उनका घूमना मुश्किल कर देंगे! साथ ही भाजपा पर भी निशाना साधते हुए बोले  कि यह वही पार्टी है जो ‘नारी सम्मान’ की बातें करती है, और अब महिलाओं का अपमान खुद के घरों में हो रहा है!