Murder in Love : अदावत से नहीं 'मोहब्बत' में मारे जा रहे लोग, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, जाने क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ....

Murder in Love : देश के अलग अलग हिस्सों में जितनी हत्याएं अदावत में नहीं हो रही है. उससे अधिक हत्याएं कहीं प्रेम प्रसंग को लेकर हो रही हैं. जानिए क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ......

Murder in Love : अदावत से नहीं 'मोहब्बत' में मारे जा रहे लोग, तेजी से बढ़ रहे आंकड़े, जाने क्या कहते हैं मनोरोग विशेषज्ञ....
क्यों हो रही हत्याएं - फोटो : social media

N4N DESK : कहते हैं इश्क एक अनूठा एहसास हैं। जिसमें कायनात की सारी खुशियाँ छिपी होती हैं। लेकिन इन दिनों हुए कई घटनाओं ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है। जिसमें देखा जा रहा हैं की इश्क की खूबसूरत के एहसास के बजाय यह लोगों की मौत का कारण अधिक बन रहा है। कहीं एकतरफ़ा मोहब्बत में हत्या हो रही हैं तो कहीं बीच में तीसरे की इंट्री नागवार गुजर रही है। सबसे बड़ी वजह प्रेमी या प्रेमिका की बेवफाई बन रही हैं। देखा जाए तो जितनी हत्याएं किसी अदावत में नहीं हो रही है। उससे अधिक लोग मोहब्बत में जान गंवा रहे हैं। ऐसे में फ़िलहाल सबसे चर्चा में इन पटना में इन दिनों सुरभि हत्याकांड हैं। जिनके आरोपियों को पकड़कर पुलिस मामले का खुलासा कर चुकी हैं। पुलिसिया जाँच में पता चला है कि पति राकेश रौशन का अस्पताल की एक महिला कर्मचारी के साथ संबंध था, जिसका डॉ. सुरभि विरोध कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक राकेश ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। उनकी 22 मार्च 2025 को एशिया अस्पताल में हत्या कर दी गई थी। 

इसी तरह बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर अपनी बेटी को लेकर पिता पहुंचे थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनके जीवन का आखिरी दिन था। अभी स्टेशन पर पहुंचे ही थे कि बेटी का आशिक मौके पर पहुंच गया। सनकी आशिक ने पहले अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मार कर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह मंजर देख आस-पास के लोगों का रूह कांप गया। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। 

मेरठ के सौरभ हत्याकांड से अब पूरा देश वाकिफ है। मेरठ में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। हालाँकि यह हत्या कोई सामान्य नहीं थी, बल्कि क्रूरता के साथ की गई थी। उसके बाद सौरभ के शव के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। इतना ही नहीं ये दरिंदे हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने गए थे। यहां 11 दिन तक जमकर मस्ती की। फिर जब वापस आए तब हत्या का राज खुला। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। 

लेकिन इन हत्याओं के पीछे बड़ी वजह क्या है? प्रेम प्रसंग में इतनी हत्याएं क्यों हो रही हैं? मनोरोग विशेषज्ञ डॉ विवेक प्रताप सिंह के मुताबिक आपस में प्रेम करनेवालों को एक दुसरे से अपेक्षाएं अधिक होती हैं। इसलिए उम्मीदों में थोड़ी से छेड़खानी भी प्रेमी जोड़े को नागवार गुजरती हैं। यहीं वजह है दोनों के बीच छोटी छोटी बातों पर झगड़े शुरू हो जाते हैं। आकांक्षाएं, अपेक्षाएं और उम्मीदें जब हद से गुजर जाती हैं, तो रिश्तों में तनाव पैदा होता है। पारंपरिक भारतीय समाज में, विवाह को एक पवित्र और आजीवन बंधन माना जाता था, लेकिन अब सामाजिक मानदंडों और विवाह तथा व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव आ रहा है। डॉ vivek ने कहा की कम होती सहनशीलता और धैर्य भी रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है। सबसे बड़ी बात महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ, वे अब अपनी आवाज उठाने लगी हैं और ऐसे रिश्तों में रहने के लिए तैयार नहीं हैं जो उन्हें संतुष्ट नहीं करते। इसके लिए पुरुषों को भी अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए और महिलाओं को समान रूप से समझना चाहिए। डॉ विवेक ने कहा की हिंसा के मामलों में वृद्धि एक जटिल समस्या है, जिसके कई कारण हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए, हमें संवाद, समझ, सहनशीलता और सम्मान पर ध्यान देना चाहिए। 

Editor's Picks