Patna News: पटना में दो दिन पहले हुई थी बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या अब दवा कारोबारी लापता, परिजनों ने SSP-IG से लगाई गुहार
Patna News: पटना में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते दिन बड़े उद्योपति की हत्या की थी वहीं अब दवा व्यवसायी लापता बताए जा रहे हैं.
Patna News: राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से एक दवा कारोबारी रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। लापता व्यवसायी की पहचान कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई है। जिनकी GM रोड में दो-तीन मेडिकल दुकानों का व्यवसाय है। परिजनों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 बजे कृष्णा प्रसाद स्कूटी से घर से निकले थे, लेकिन 24 घंटे से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद वे वापस नहीं लौटे हैं।
पत्नी से कहासुनी के बाद घर से निकले
व्यवसायी के दामाद गौतम बरनवाल ने बताया कि घर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर कृष्णा प्रसाद की अपनी पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद वे अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर गुस्से में बाहर निकल गए। कृष्णा प्रसाद के बेटे ने रविवार को कदमकुआं थाना में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दी लेकिन परिवार का आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई सक्रियता नहीं दिखाई और आवेदन की रिसीविंग भी उन्हें नहीं दी गई।
परिजनों ने लगाई गुहार
परिजन पटना SSP और IG से भी मुलाकात कर मदद की गुहार लगाने पहुंचे। लेकिन उनकी व्यस्तता के कारण मुलाकात नहीं हो सकी। कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कारोबारी कृष्णा प्रसाद घर से गुस्सा होकर निकले थे। उनके बेटे के आवेदन पर FIR दर्ज कर ली गई है।
कई सीसीटीवी फुटेज में आए नजर
पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगाले हैं। जिसमें कृष्णा प्रसाद कई जगहों पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है और लगातार छानबीन जारी है। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है और प्रशासन से कृष्णा प्रसाद की जल्द सकुशल बरामदगी की मांग की है।