Family murder - बिहार में एक ही परिवार के तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को जिंदा जलाया, सामने आयी यह वजह, इलाके में मचा कोहराम

Family murder - बिहार में एक ही परिवार के तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को जिंदा आग के हवाले कर उनकी हत्या कर दी। हत्या का आरोप मृतकों के पड़ोसियों पर लगा है। वहीं मृतकों में एक बच्ची ने किसी तरह अपनी जान बचाई है।

Family murder - बिहार में एक ही परिवार के तीन महिलाओं सहित प
पूर्णिया में पांच लोगों को जिंदा जलाया- फोटो : अंकित कुमार

Purnia -- पूर्णिया में महिला के डायन होने के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। चारों रविवार रात से ही रहस्यसमी ढंग से लापता हैं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड 10 की है। इसी गांव में रहने वाले बाबू लाल उरांव, उसकी पत्नी और दो अन्य संदिग्ध तौर पर लापता है। मृतक बाबू लाल उरांव की बच्चा खुद घटना की चश्मदीद है। वारदात के बाद से घर के आसपास रहने वाले सभी लोग अपने घर से फरार हैं। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

दरअसल गांव के ही रामदेव उरांव के पुत्र की गांव में झारफुक और इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई और दूसरे बच्चे की भी तबीयत बिगड़ रही थी ।  गांव के लोगो ने मौत की वजह डायन को बताया  और डायन के आरोप में एक ही परिवार के  पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई । मरने वालों में बाबूलाल उरांव , सीता देवी ,मनजीत उरांव ,रनिया देवी और तपतो मोसमत शामिल है। यह सब एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है । गांव के लोग घर छोड़कर चले गए हैं ।

 वहीं मौके पर पुलिस गश्त कर रही है और डॉग स्क्वायड एवं एफएलसी की टीम पहुंचकर जांच कर रही है । इस मामले में नकुल कुमार की पुलिस ने गिरफ्तारी की है । जिस पर आरोप है कि उसने  जिंदा जलाने के लिए  उकसाने का काम किया । 

वही मृतक के एक मात्र वारिश ललित ने बताया कि पूरे परिवार को पीट पीट कर जिंदा जला दिया और डायन का आरोप लगाया । किसी तरह हम जान बचाकर वहां से भाग निकले । ललित ने बताया कि जलाकर सबको पानी में फेंक दिया ।

 पुलिस ने घटना की पुष्टि कर दी है, हालांकि इस पर अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना समेत आसपास के तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एसपी स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनाक्रम के वक्त बाबू लाल उरांव की बेटी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और  नानी घर पहुंची, उसने आंखों देखी नानी को सुनाया। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। 

चश्मदीद बच्चे को लेकर एसपी स्वीटी सहरावत घटना स्थल पर मौजूद हैं। पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है।मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं।

रिपोर्ट - अंकित कुमार झा