Bihar News: बाहुबली विधायक के नाम 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, पटना पुलिस और STF ने 48 घंटे में किया खुलासा

Bihar News: राजधानी पटना में बाहुबली विधायक के नाम पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले 3 अपराधियों को पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई - फोटो : reporter

Bihar News: पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बाहुबली विधायक के नाम पर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महज 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है। दरअसल, बीते दिन जानकारी मिली थी कि बेखौफ अपराधियों ने एक बड़े कारोबारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी और रंगदारी नहीं देने पर बच्चे को उठा लेने की धमकी की थी। 

48 घंटे में मामले का खुलासा 

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ एक्शन मोड में आ गई। एसटीएफ और पुलिस ने मात्र 48 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया और इस घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

3 अपराधी गिरफ्तार 

गौरतलब हो कि, पीड़ित कारोबारी ने पूरे मामले की शिकायत पत्रकार नगर थाना में दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को धमकी भरे कॉल का ऑडियो रिकॉर्ड भी सबूत के रूप में सौंपा था। शिकायत में कहा गया था कि कॉल करने वाला व्यक्ति लगातार दबाव बना रहा है और खुद को विधायक से जुड़ा होने का दावा करता है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल डिटेल्स और रिकॉर्डिंग की तकनीकी जांच कराई गई। साथ ही कॉल करने वाले की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए विशेष टीम तैनात की गई थी। साथ ही पुलिस ने कारोबारी और उसके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी थी। काफी खोजबीन के बाद अपराधियों का सुराग मिला और पुलिस ने तीनों अपराधियों को दबोच लिया। 

पटना की अनिल की रिपोर्ट