रात 10 बजे के बाद अब नहीं चलेगा 'बैंड, बाजा, बारात'... पटना पुलिस ने बांड भरवाकर जारी किया बड़ा आदेश

पटना में शादी समारोहों में अब रात 10 बजे के बाद न तो बैंड बाजा बजेगा और ना ही पटाखा फोड़ा जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ पटना पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. बाकयदा इसके लिए बांड भी भरवाया गया है.

procession banned after 10 pm
procession banned after 10 pm- फोटो : news4nation

 Bihar News : शादी समारोह में अब पटना में रात 10 बजे के बाद अब नहीं चलेगा 'बैंड, बाजा, बारात. राजधानी में पटना पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बड़ा आदेश जारी किया है. इसमें डीजे लाइट और साउंड सिस्टम को लेकर पटना के सभी थानेदारों को अपने अपने क्षेत्रों में सभी लाइट एंड साउंड सिस्टम मालिकों के साथ बैठक कर एक बंध पत्र भरवाया है इसमें  लिखा गया है कि किसी भी शादी समारोह या उत्सवों में रात्रि के 10 बजे के बाद इसका उपयोग करना या करवाना कानून जुर्म माना जाएगा ।


इस मामले की पुष्टि करते हुए पटना टाऊन एएसपी दीक्षा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के आदेश पर सभी डीजे लाइट एंड साउंड संचालकों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है। बंध पत्र में लिखा गया है कि डीजे में उपयोग किए जाने वाले लेजर लाइट और शारफी लाइट का उपयोग नहीं करूंगा जिसके वास्ते मै ये बंध पत्र थानाध्यक्ष के सामने भर रहा हूं।


हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग बनी वजह

दरसअल पटना में बीते दिन एक हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग पायलट की सूझ बूझ से करवाई गई है।जिससे हवाई जहाज में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बचाई जा सकी है। मिली जानकारी के अनुसार पटना हवाई अड्डा के समीप कहीं एक समारोह में तेज रोशनी उस समय गुजरने वाले हवाई जहाज के पायलट के आखो पर पड़ी जिससे वो जहाज से संतुलन खोने लगा. हालांकि आंखों में तेज रौशनी के कम होते ही पायलट ने अपने सूझ बूझ का परिचय देते हुए पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.


जिला प्रशासन ने बैठक कर ऐसे किसी हादसे को रोकने के लिए ये कदम उठाने को कहा है।फिलहाल सभी थानों में डीजे लाइट एंड साउंड संचालकों के साथ बैठक कर थाने में बंध पत्र भरवाने का सिलसिला जारी है।

अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks