Patna Police Encounter : पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार का एनकाउंटर

Patna Police Encounter : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार का एनकाउंटर कर दिया है।

पुलिस मुठभेड़ में अपराधी घायल- फोटो : News4nation

Patna Police Encounter : राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार को गोली लगी है। पुलिस अपराधी को  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार पूरा मामला पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल का है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ 

मिली जानकारी अनुसार पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान प्रभात कुमार के रूप में हुई है जो अथमलगोला थाना क्षेत्र के धरपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मुठभेड़ में प्रभात कुमार के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पएनकाउंटरताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत लगातार कुख्यात अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।

किसी बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम 

जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए धर्मपुरा इलाके में एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही बाढ़ थाना सहित कई थानों की पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान अपराधियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया।

कई संगीन मामलों में आरोपी 

घायल अपराधी को पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, धरपुरा गांव में हुई इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने प्रभात कुमार के कुछ अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रभात कुमार पर संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे और पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उस पर बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है।

हथियारों की खरीद-बिक्री में भी संलिप्तता

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रभात कुमार हथियारों की खरीद-बिक्री में भी संलिप्त रहा है और आर्म्स डीलर के तौर पर उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। हालांकि पूरे मामले को लेकर बाढ़ थाना की पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर रही है। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट