सफेदपोश अपराधियों पर शुरू हुई सम्राट की पुलिस की कार्रवाई, इन तीन की संपत्ति जब्त, सड़क पर आ गए
बिहार पुलिस ने शराब, बालू और जमीन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। 1421 अपराधियों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है
Patna - बिहार पुलिस ने अवैध धंधों के जरिए संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों के खिलाफ निर्णायक युद्ध का बिगुल फूंक दिया है। एडीजी विधि-व्यवस्था पंकज दराद ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 107 के तहत राज्य भर के 1421 बड़े अपराधियों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 407 खूंखार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का प्रस्ताव कोर्ट को भेजा जा चुका है, जबकि 80 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है।
सस्पेंस: अब तक किसकी और कितनी संपत्ति हुई स्वाहा?
पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में अब तक कई सफेदपोश अपराधियों का रसूख मिट्टी में मिल चुका है। हालांकि लिस्ट बहुत लंबी है, लेकिन अब तक तीन बड़े कुख्यात चेहरों की संपत्ति पूरी तरह जब्त कर उन्हें सड़क पर ला दिया गया है। इन बदकिस्मत अपराधियों में बेगूसराय का कुमार रंजन ओमकार, मुजफ्फरपुर का दुर्दांत राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर और वैशाली का दीपक कुमार शामिल है, जिनकी काली कमाई पर अब सरकारी मुहर लग चुकी है।
गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार आने के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया था कि अवैध शराब, रेत तस्करी में शामिल बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्त की जाएगी। सभी जिलों में इसकी लिस्ट तैयार करने के बाद अब पुलिस इन पर कार्रवाई में जुट गई है।