Patna Crime News : पटना में जमीन कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शूटर को किया गिरफ्तार, भू माफियाओं के संलिप्तता की हो रही जांच
Patna Crime News : पटना में जमीन कारोबारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.वहीँ इस घटना में भू माफियाओं की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.....पढ़िए आगे

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी के जहानाबाद रोड में कैंब्रिज कोचिंग के पास एक व्यक्ति मुकेश कुमार और छोटन की 12 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मसौढ़ी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मृतक के परिजनों के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था। घटित घटना के उपरांत कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी 1 नव वैभव के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन एवं तकनीकी एवं मानव इंटेलिजेंस के सहयोग से घटना में संलिप्त एक अप्राथमिक अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ भोगी को गिरफ्तार किया गया है।
दीपक कुमार उर्फ भोगी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दीपक कुमार उर्फ भोगी का कहना है कि वर्ष 2019 में छोटन कुमार उर्फ मुकेश कुमार का उसके कुछ दोस्तों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद छोटन कुमार के द्वारा उसके दोस्तों के ऊपर गोली चलाई गई थी। जिससे उसके कुछ दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जिसकी वजह से बदले के रूप में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
हालांकि पुलिस की माने तो इस घटना में कुल 7 लोग संलिप्त थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पूरे मामले में मसौढ़ी एसडीपीओ 1 नव वैभव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ भोगी ने बताया कि उसके और मृतक मुकेश कुमार के बीच कई जमीनी मामलों की वजह से तीखी नोंक झोंक हुई थी। जिसकी वजह से छोटन उर्फ मुकेश कुमार के ग्रुप और दीपक कुमार उर्फ भोगी के ग्रुप में विवाद चल रहा था। पूरे मामले में पुलिस ने मसौढ़ी के कुछ भू माफियाओं पर भी संदेह जाहिर किया है जिनकी गिरफ्तारी के लिए मसौढ़ी पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।
पटना से सुजीत की रिपोर्ट