Bihar News: 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' नाम तो सुना होगा... बेऊर जेल में बंद कैदी ने कारोबारी को दी जान से मारने की धमकी, दहशत में परिजन
Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी जेल से भी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां बेऊर जेल में बंद कैदी ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है...
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने की तमाम दावे तो कर रही है लेकिन पुलिस के दावे असफल होता नजर आ रहा है। आपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि अब वो जेल से ही घटना को अंजाम दे रहे हैं। बेऊर जेल से अपराधिक गतिविधियां लगातार जारी है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेऊर जेल में बंद आरोपी ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दगी है। "किंग्स ऑफ कालिया गैंग" का नाम लेकर कारोबारी को खत्म करने की धमकी दी गई है।
'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' नाम तो सुना होगा
दरअसल, राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 निवासी सीमेंट-गिट्टी कारोबारी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराया है कि उसे बेऊर जेल से जान से मारने की धमकी मिली है। कारोबारी का कहना है कि कॉल करने वाले ने खुद को "किंग्स ऑफ कालिया गैंग" का सदस्य बताया है। आरोपी ने फोन कर कहा कि मेरा नाम तो जानते होगे ना, 'किंग्स ऑफ कालिया गैंग' नाम तो सुना होगा नहीं सुना तो यूट्यूब पर सर्च कर लेना कुछ दिनों में तुम्हारा काम खत्म कर देंगे। कारोबारी का कहना है कि आरोपी ने फोन पर कहा कि 315 की गोली पर तुम्हारा नाम लिखा है। कारोबारी की मानें तो उसे शुक्रवार की शाम धमकी भरी कॉल आई थी।
डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ा
कारोबारी ने बताया कि धमकी के बाद उनका परिवार डरा हुआ है। बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। उन्होंने राजीव नगर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि इस धमकी के पीछे सच्चा लाल यादव का हाथ हो सकता है। उनके अनुसार, सच्चा लाल ने 2010 में व्यापार के नाम पर उनसे 10 लाख रुपये लिए थे, लेकिन अब वह रकम लौटाने से इंकार कर रहा है। कारोबारी का कहना है कि वह मुझे डराने-धमकाने के लिए गैंग का सहारा ले रहा है। यहां तक कि मेरी हत्या भी करवा सकता है।
जांच में जुटी पुलिस
राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि सत्यापन के बाद ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब कॉल डिटेल और फोन लोकेशन के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी वास्तव में जेल से दी गई या किसी अन्य स्थान से। फिलहाल इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।